AAP सरकार के दौर में घाटे में चली गई DTC, 400 बसें भी घटीं- CAG रिपोर्ट में दावा

AAP सरकार के दौर में घाटे में चली गई DTC, 400 बसें भी घटीं- CAG रिपोर्ट में दावा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को विधानसभा सत्र में डीटीसी के कार्यों पर कैग की रिपोर्ट प्रस्तुत की. यह सदन में पेश की जाने वाली तीसरी कैग रिपोर्ट है. इस रिपोर्ट में दिल्ली परिवहन निगम के कामकाज की पूरा ब्योरा है. रिपोर्ट में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ऑडिट में कई गंभीर खामियां उजागर हुई हैं, जो इस निगम की बिगड़ती स्थिति को दर्शाती हैं.