दिल्ली: बेबी केयर अग्निकांड के बाद नहीं मिल रहा नवजात, थाने-हॉस्पिटल के चक्कर काट रहा लाचार पिता
दिल्ली के विवेक विहार के चाइल्ड केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजातों की मौत हो गई. हादसे के बाद चाइल्ड केयर सेंटर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई थी. रविवार को चाइल्ड केयर अस्पताल के मालिक और एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. विवेक विहार के बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में आग लगने से 7 नवजातों की मौत हो गई. हादसे के समय अस्पताल में कुल 12 नवजात भर्ती थे. हादसे के बाद दिल्ली के ज्वाला नगर में रहने वाले एक परिजन अपने मासूम को घटना के बाद से लगातार थाने और अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका बच्चा कहां है? जिंदा है या मृत है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
इधर, विवेक विहार थाना पुलिस ने आरोपी नवीन चीची और डॉक्टर अशोक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपी नवीन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि चाइल्ड केयर सेंटर की मान्यता मार्च को खत्म हो चुकी थी.
शनिवार सुबह 11 बजे कराया था भर्ती
पीड़ित परिजन अशोक शर्मा ने बताया कि विवेक विहार के चाइल्ड केयर सेंटर में उन्होंने अपने बच्चे को 25 मई में सुबह 11 बजे इलाज के लिए भर्ती कराया था. चाइल्ड केयर वालों ने 2 बजे मिलने दिया और बोला कि तुम्हारा बच्चा सही है. पीड़ित परिजन ने रोते हुए बताया कि उन्हें पहले 3 बच्चे हुए थे. इसमें 1 बच्चा पिछले साल ही खत्म हो गया था. इस साल बड़े ऑपरेशन से ये बच्चा हुआ है.
ये भी पढ़ें
जिला प्रशासन ने भी नहीं दिया कोई जवाब
साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक लोकप्रिय अस्पताल ने बच्चे को चाइल्ड केयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था. घटना के कई घंटों बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि जिला प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई सही जवाब नहीं दिया है. सुबह से ही परेशान होकर पीड़ित परिजन अपने बच्चे को खोजने में लगे हैं. अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका है.
मार्च में ही खत्म हो गई थी अस्पताल की मान्यता
शाहदरा के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि चाइल्ड केयर सेंटर हादसे मामले में अस्पताल के मालिक नवीन चीची और डॉक्टर आकाश को विवेक विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ सेक्शन 304 और 308 के तहत भी कार्रवाई कर रही है. नवीन चीची के अस्पताल का 31 मार्च तक की ही मान्यता थी. अस्पताल में 5 बेड की मान्यता थी. जबकि अस्पताल में 13 से 14 बेड लगाए गए थे.
दोनों आरोपियों से विवेक विहार थाना में पूछताछ चल रही है. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि नवीन चीची के दिल्ली में तीन अलग-अलग जगह पर भी चाइल्ड केयर सेंटर चल रहे हैं. पुलिस इन चाइल्ड सेंटरों का पता लगा रही है.