दिल्ली: नारायणा इलाके में युवक को सरेआम घोंपा चाकू, 6 महीने पहले छोटे भाई का भी हुआ था मर्डर… 2 नाबालिग अरेस्ट

दिल्ली: नारायणा इलाके में युवक को सरेआम घोंपा चाकू, 6 महीने पहले छोटे भाई का भी हुआ था मर्डर… 2 नाबालिग अरेस्ट

दिल्ली के एक पार्क में जाते वक्त एक शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई की भी छह महीने पहले हत्या कर दी गई थी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नारायणा इलाके में एक शख्स की पार्क जाते वक्त चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. घटना को लेकर दिल्ली के DCP विचित्र वीर ने बताया कि उन्हें 30 नवंबर को शाम 8 बजे एक पार्क के पास व्यक्ति पर चाकू से हमला होने की जानकारी मिली थी. ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शख्स को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 36 साल थी.

विचित्र वीर ने इस वारदात के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा है. साथ ही बताया कि परिवार ने इन दो आरोपियों के अलावा कुछ अन्य लोगों पर संदेह जाता है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जब मनोज पार्क से गुजर रहे थे तभी कुछ लड़कों ने उन पर हमला करते हुए चाकू भोंक दिया.

अरविंद केजरीवाल ने की परिवार वालों से मुलाकात

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (2 दिसंबर) को नारायणा जाकर मनोज के परिवार वालों से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया.उन्होंने कहा कि छह महीने पहले मनोज के छोटे भाई का भी मर्डर कर दिया गया था, जिसे लेकर परिवार ने पुलिस में शिकायत की थी. हालांकि पुलिस ने तब कुछ नहीं किया. ऐसे में अब अपराधियों ने बड़े भाई की हत्या कर दी. दिल्ली के लोगों में दहशत का माहौल है.

परिवार वालों ने मांगी थी सुरक्षा

मनोज के परिवार वालों का कहना है पूरा नारायणा एरिया जानता है कि ये 5-7 लड़के हैं, जिन्होंने पूरे इलाके में गदर मचा रखा है. सभी को परेशान करते हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है. केजरीवाल ने कहा कि जब 22 मई को छोटे भाई की हत्या हुई तो परिवार वालों ने पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.