राष्ट्रपति भवन-गोल्डन टेंपल-अक्षर धाम मंदिर, दिल्ली से पंजाब तक दिवाली की धूम- VIDEO

राष्ट्रपति भवन-गोल्डन टेंपल-अक्षर धाम मंदिर, दिल्ली से पंजाब तक दिवाली की धूम- VIDEO

देशभर में दिवाली का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. जश्न का माहौल है. आतिशबाजी हो रही है. दिल्ली, पंजाब से लेकर देश के तमाम राज्यों में लोग खुशियां मना रहे हैं. पटाखे छोड़ रहे हैं. दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर जगमगा उठा है. इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं. आइए देखते हैं दिल्ली से लेकर पंजाब तक दिवाली पर कैसे हो रहा सेलिब्रेशन.

आज भारत बड़े उत्साह और उमंग के साथ दिवाली का त्योहार मना रहा है. दिवाली, जिसे रोशनी के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है, भारत में सबसे अहम और बड़े स्तर पर मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है. यह अंधकार पर प्रकाश की, बुराई पर अच्छाई की और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है. इस खास मौके पर दीये जलाना, आतिशबाजी, रंगीन रंगोली डिजाइन, स्वादिष्ट मिठाइयों के साथ मनाया जाता है. दिवाली की शाम खास भवन भी जगमगा रहे हैं. आइए देखते हैं दिल्ली से लेकर पंजाब तक में सेलिब्रेशन की एक झलक.

दिल्ली का इंडिया गेट तिरंगे के रंगों में रंगा हुआ है. इंडिया गेट से लेकर कर्तव्य पथ तक जगमगा रहा है.

राष्ट्रपति भवन और नॉर्थ ब्लॉक भी दिवाली की लाइटों से चमक रहा है. रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं. राष्ट्रपति भवन पर तिरंगा लाइटों से जगमग कर रहा है.

पंजाब का गोल्डन टेंपल भी दिवाली की रौशनी से जगमगा रहा है. गोल्डन टेंपल पर खास गोल्डन लाइटें लगाई गई हैं. पंजाब में बंदी चोर दिवस और दिवाली की धूम है.

गोल्डन टेंपल पर दिवाली की जगमगाती लाइटों के साथ पटाखों के साथ भी आतिशाबाजी हो रही है.

दिल्ली स्थित कुतुब मीनार पर दिवाली सेलिब्रेशन की एक झलक देखी जा सकती है. यहां खास लाइटों से मीनार चमक रहा है.

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भी दिवाली की लाइटों से जगमगा रहा है. मंदिर परिसर में खास तरह का सेलिब्रेशन किया गया है.