इंटरव्यू के दौरान बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें
इंटरव्यू के दौरान आप कई बार जाने अनजाने में बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी कुछ गलतियां कर देते हैं. इन गलतियों से न केवल हमारी पर्सनालिटी पर बुरा प्रभाव पड़ता है बल्कि कई बार इंटरव्यू में सिलेक्शन के चांसेस भी कम हो जाते हैं.
अच्छी जॉब की चाहत रखने वाले लोग बहुत दिन पहले से ही तैयारियां शुरु कर देते हैं. इंटरव्यू से पहले लोग उन सवालों की तैयारी करते हैं जो उनसे पूछे जा सकते हैं. बहुत से लोग अच्छा इंप्रेशन देने के लिए आटउफिट्स को लेकर भी कंफ्यूज नजर आते हैं. ऐसी बहुत सी चीजें का खयाल रखने की कोशिश करते हैं जिनसे इंटरव्यू के दौरान सामने वाले पर उनका अच्छा इंप्रेशन जाए. लेकिन कई बार बॉडी लैग्वेंज से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो उनके लिए बहुत ही खराब साबित होती हैं.
इस वजह से इंटरव्यू लेने वाले के ऊपर भी बहुत बुरा इंप्रेशन जाता है. क्या आप जानते हैं बॉडी लैग्वेंज से जुड़ी वो कौन सी गलतियां हैं? आइए यहां जानें.
वीक हैंडशेक और आई कॉन्टैक्ट न करना
फर्म हैंडशेक पावरफुल और पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज जेस्चर है. लेकिन अगर आप सही तरीके से हैंडशेक नहीं करते हैं तो ये आपकी पर्सनालिटी पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है. इसके साथ ही हाइजीन का खयाल भी रखें. अगर आपके हाथ पर पसीने होते हैं तब आप हैंडशेक करते हैं तो से आपकी नर्वसनेस को दिखाता है. इसके साथ ही इससे सामने वाले पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. कई बार घबराहट के चलते हम आई कॉन्टैक्ट भी नहीं कर पाते हैं. ऐसा करने से भी बचें.
बैड सिटिंग पोस्चर
जब कोई आपका इंटरव्यू ले तो उसके सामने स्ट्रेट होकर बैठें. उनके सामने क्रोस लेग करके न बैठें. ये भी सामने वाले पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है. इसलिए ऐसा न करें. स्ट्रेट पोस्चर में बैठने से आपका सामने वाले पर डिफेंसिव इंप्रेशन जाता है.
क्रोस आर्म्स
बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी एक और गलती क्रोस आर्म्स हैं. ये एक बॉसी जेस्चर है. इससे आपका एक नेगेटिव एटीट्यूड झलकता है. आप एरोगेंट दिखाई देते हैं. ऐसा करने बचें. अपने हथेली को थाई पर रखें. ये आपकी ईमानदारी को दिखाता है.
फेस टच
बहुत से लोगों की आदत होती है कि वो बार-बार अपने चेहरे, बालों, कपड़ों और ज्वैलरी को टच करते रहते हैं. ऐसा इंटरव्यू के दौरान भूलकर भी न करें. ये नेगेटिव बॉडी लैंग्वेज जेस्चर है. बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी इस तरह की गलतियां आपकी असफलता का कारण भी बन सकती हैं. इसलिए ऐसा न करें.