दिल्ली: मतदान से पहले उंगली पर स्याही लगाने का दावा गलत, आरोप लगाने वाला निकला हिस्ट्रीशीटर

पुलिस ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या आरोप के पीछे कोई राजनीतिक मकसद था. दिल्ली में अगले पांच साल के लिए अपना मुख्यमंत्री चुनने के लिए आज मतदान होगा. वोटों की गिनती शनिवार यानि 8 फरवरी को होगी.
पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में मंगलवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क किया और दावा किया कि विधानसभा चुनाव से पहले उसकी उंगली पर अमिट स्याही लगा दी गई है. पुलिस ने बताया कि जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह व्यक्ति नशे में था और उसकी किसी भी उंगली पर स्याही नहीं लगी थी.
उस व्यक्ति की पहचान फिरोज खान के रूप में की गई, जो कैलाश नगर इलाके का हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ लगभग 15 मामले दर्ज थे. पूछताछ के दौरान, फिरोज खान ने स्वीकार किया कि उसने मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए कहानी गढ़ी थी.
#WATCH | Firoz Khan, the man who allegedly claimed that his finger has been inked, says, ” I didn’t call (100), maybe someone from the neighbourhood called…I have no idea…I was drunk…my finger is not inked…these are fake allegations” https://t.co/76G9SLTvJc pic.twitter.com/PpsHyjNqqp
— ANI (@ANI) February 4, 2025
आरोप के पीछे राजनीतिक मकसद
पुलिस ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या आरोप के पीछे कोई राजनीतिक मकसद था. दिल्ली में अगले पांच साल के लिए अपना मुख्यमंत्री चुनने के लिए आज मतदान होगा. वोटों की गिनती शनिवार यानि 8 फरवरी को होगी.