काल बनकर आई रात… दिल्ली-द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कार आपस में टकराईं, फिर धू-धू कर जलने लगीं, एक की मौत
द्वारका एक्सप्रेसवे में बुधवार एक्सप्रेस वे पर दो कारों की आपस में टकरा गईं. हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि दोनों कारों में आग लग गई.
दिल्ली में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कारों की आपस में भिड़ंत के बाद उनमें आग लग गई. हादसा इतना भयानक था कि एक दोनों कार जलकर राख हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं अन्य घायल हो गए.
घटना पर पहुंचे दमकल अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि हादसे की वजह अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाई, लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है.
#WATCH | Delhi: Two cars caught fire after colliding with each other on the Dwarka Expressway. One person died and the rest of the injured have been admitted to the hospital: Delhi Fire Service
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/EUfHDX03wL
— ANI (@ANI) December 3, 2024
वजीरपुर फ्लाईओवर पर भीषण हादसा
दिल्ली के वजीरपुर फ्लाईओवर पर इससे पहले 1 दिसंबर को एक बाइक सवार की टक्कर लगने से मौत हो गई थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में शामिल वाहन की पहचान कर ली गई है, लेकिन वह बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. इसके अलावा पंजाबी बाग इलाके में भी ऐसा मामला सामने आया था. इलाके में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को इतनी तेज टक्कर मारी थी कि युवक हवा में उड़कर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरा.
घायल युवक की पहचान निखिल सांखला के रूप में हुई है. निखिल सांखला पश्चिमपुरी का रहने वाला बताया गया है. घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया. पुलिस कार चालक की तलाश में लगी हुई है.पंजाबी बाग थाने के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें पीसीआर कॉल से सूचना मिली थी कि युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है.