गुजरात में 4.2 तीव्रता का भूकंप, राजस्थान में भी लगे झटके, घरों से बाहर भागे लोग

गुजरात में 4.2 तीव्रता का भूकंप, राजस्थान में भी लगे झटके, घरों से बाहर भागे लोग

नॉर्थ गुजरात और सौराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बेचराजी तालुक के ग्रामीण इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. भूकंप का झटका हारिज, सामी और पाटन के अन्य इलाकों में भी महसूस किया गया.

उत्तर गुजरात के पाटन जिले में शुक्रवार रात 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी है. गांधीनगर स्थित राज्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि भूकंपीय हलचल महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन क्षेत्र में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि भूकंप रात 10:15 बजे दर्ज किया गया और इसका केंद्र पाटन से 13 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था. उत्तरी जिलों- बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा और मेहसाणा से प्राप्त रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भूकंप के झटके दो से तीन सेकंड तक महसूस किए गए.

राजस्थान के भी कुछ इलाकों में भूकंप

गुजरात के अलावा राजस्थान के भी कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, लोग डरकर घरों से बाहर निकले. पिंडवाड़ा, रेवदर के मंडार निंबज क्षेत्र भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी वजह से लोग डरकर घरों से बाहर निकल गए.

घरों से बाहर निकल आए लोग

नॉर्थ गुजरात और सौराष्ट्र में झटके महसूस किए गए. बेचराजी तालुक के ग्रामीण इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का झटका हारिज, सामी और पाटन के अन्य इलाकों में भी महसूस किया गया. मेहसाणा के बहुचराजी तालुक के चंद्रोड़ा, मांडली, अंबाला, सुरपुरा समेत ग्रामीण इलाकों में झटके महसूस किए गए.