फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, अब तक 4 लोगों की मौत, 6 घायल

फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, अब तक 4 लोगों की मौत, 6 घायल

फिरोजाबाद में सोमवार रात एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. धमाके से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशेरा गांव में एक मकान में चल रही पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया. आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक घर में पटाखे रखे हुए थे और उसी दौरान विस्फोट हो गया. विस्फोट की वजह से पास के एक घर की छत गिर गई. पुलिस ने मलबे से 10 लोगों को बाहर निकाला. जिनमें से 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और 4 लोगों की मौत हो गई है. आगे बचाव अभियान अभी भी जारी है.

हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा है. मौके पर मौजूद एक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शिकोहाबाद थाने को दी थी, जिसके बाद थाने की टीम फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा थी. स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. 10 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां चार को डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया और छह को भर्ती कर इलाज शुरू किया.

10 लोग मलबे में दबे

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलबे में कितने लोग दबे हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अभी तक 10 लोगों को बाहर निकाला गया है. वहीं धमाके के बाद से फैक्ट्री मालिक का भी कुछ पता नहीं चल रहा है. वो भी इसी फैक्ट्री में था या कहीं बाहर, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. फैक्ट्री में पटाखों का काफी स्टॉक था. रात के समय अचानक उसमें धमाका हो गया.

धमाके से आसपास के 9 घरों को भी हुआ नुकसान

धमाका इतना तेज था कि आसपास के नौ घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि इन घरों में कोई भी हताहत नहीं हुआ. फिलहाल हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं छह घायलों को इलाज अस्पताल में चल रहा है. JCB की मदद से मलबे को हटाकर देखा जा रहा है कि कहीं कोई और तो दबा नहीं है. मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है. पटाखा फैक्ट्री में धमाका कैसे हुआ, अभी यह साफ नहीं हो पाया है.

(इनपुट- सचिन यादव/फिरोजाबाद)