घर में पटाखा फैक्ट्री, अचानक हुआ ब्लास्ट; कैसे धमाके से दहल उठा दक्षिण 24 परगना?

घर में पटाखा फैक्ट्री, अचानक हुआ ब्लास्ट; कैसे धमाके से दहल उठा दक्षिण 24 परगना?

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. ये पटाखा फैक्ट्री घर में अवैध रूप से चलाई जा रही थी. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी है.

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से सात लोगों की मौत हो गई. हादसा सोमवार रात धोलाहाट थाना के पाथरप्रतिमा में हुआ. बताया जा रहा है कि पाथरप्रतिमा के एक घर में पटाखा बनाया जा रहा था, तभी अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर की आग ने पटाखों में पकड़ लिया. फिर पटाखों में भी ब्लास्ट हो गया. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पाथरप्रतिमा क्षेत्र के निवासी चंद्रकांत बनिक अपने घर में ही अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाते हैं. बसंती पूजा के लिए उनके घर में बड़े पैमाने पर आतिशबाजी बनाई जा रही थी. सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक घर में रखे एक सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. सिलेंडर की ही आग ने पटाखों में भी पकड़ लिया. एक-एक कर पटाखे फटने लगे.

हादसे में 7 लोगों की मौत

ब्लास्ट से पूरा इलाका तेज आवाज से दहल उठा. ब्लास्ट के बाद चंद्रकांत बनिक के पूरे घर में आग लग गई. पूरा इलाका धुएं से ढक गया. ब्लास्ट की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी चंद्रकांत बनिक के घर के पास पहुंचे. उन्होंने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी और खुद राहत-बचाव के कार्य में जुट गए. आनन-फानन में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और हताहत हुए लोगों को घर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. हादसे में अभी तक सात लोगों की मौत हुई है. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.

मौके पर पहुंचे पाथरप्रतिमा विधायक

इस संबंध में पाथरप्रतिमा विधायक समीर कुमार जाना ने बताया कि, “पटाखा बनाते समय अचानक विस्फोट हुआ. पूरे घर में आग लग गई. सात लोगों की मौत हो गई. संभावना है कि घर के अंदर कुछ और लोग हो सकते हैं. धौलाहाट पुलिस स्टेशन से बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है. राहत-बचाव कार्य जारी है.

इससे पहले पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर के खादिकुल में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से कई लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद महेशतला और चम्पाहाटी में भी इसी तरह की घटना घटी. अब पाथरप्रतिमा में यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि पाथरप्रतिमा के जिस घर में ब्लास्ट हुआ, वहां सबसे पहले गैस सिलेंडर फटा. फिर आग ने पटाखों को पकड़ लिया और एक-एक कर पटाखे फटने लगे