गोलीबारी से दहली US की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी, 3 की मौत 5 घायल

गोलीबारी से दहली US की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी, 3 की मौत 5 घायल

अमेरिका में ओपन फायरिंग का मामला फिर सामने आया है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है औऱ पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं.

अमेरिका में एक बार फिर से फायरिंग की घटना सामने आई है. मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. अमेरिका में गन कल्चर के कारण आए दिन ऐसे हादसे होते हैं. मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि केवल एक ही संदिग्ध है. जो अब भी फरार है. पुलिस ने कहा कि सोमवार रात मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में एक बंदूकधारी ने गोलियां बरसा दी.इसमें कम से कम तीन लोग मारे गए. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.

कैंपस पुलिस ने ट्वीट किया, तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. पांच अन्य घायल हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. कैंपस पुलिस विभाग के अंतरिम उपप्रमुख क्रिस रोजमैन ने बताया कि अकादमिक भवन बर्के हॉल में रात साढ़े आठ बजे से पहले यह गोलीबारी शुरू हुई और बाद में हमलावर ने छात्र संघ के निकट भी गोलियां चलायीं. विद्यार्थियों को घंटे तक छिप जाने का आदेश दिया गया है। रोजमैन ने उनके अभिभावकों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है.

सर्च ऑपरेशन जारी, आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि शूटिंग रात 8 बजे अमेरिका के मिशिगन में स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई हुई. उनमें से कुछ को जानलेवा चोटें आईं और एमएसयू पुलिस ने थोड़े समय बाद ट्विटर द्वारा एक अपडेट जारी किया जिसमें कहा गया कि हादसे में तीन लोग मारे गए हैं. एमएसयू पुलिस ने कहा कि पहली गोलीबारी शुरू होने के कुछ घंटों बाद परिसर की कई इमारतों पर पुलिस ने छानबीन की और सुरक्षित कर लिया.

पुलिस ने आरोपी की पहचान जारी की

रोज़मैन ने कहा कि संदिग्ध को शुरू में नकाब पहने हुए एक छोटे कद के पुरुष के रूप में देखा गया था. आखिरी बार आरोपी को एमएसयू यूनियन बिल्डिंग से भागते हुए देखा गया था. MSU हायर स्टडी का एक प्रमुख सार्वजनिक संस्थान है जिसका प्रमुख ईस्ट लैंसिंग परिसर 50,000 स्नातक छात्रों के लिए है. यूनिवर्सिटी पुलिस ने सोमवार रात कहा कि अगले 48 घंटों के लिए सभी कक्षाएं और परिसर की गतिविधियां रद्द कर दी गई हैं.