एक साथ 4 हत्याओं से दहला इटावा, सर्राफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों की घर में मिली लाश

एक साथ 4 हत्याओं से दहला इटावा, सर्राफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों की घर में मिली लाश

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सोमवार देर रात चार हत्याओं से सनसनी फैल गई. कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के बीचों-बीच सर्राफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों समेत चार लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया.

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सोमवार देर रात चार हत्याओं से सनसनी फैल गई. कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के बीचों-बीच सर्राफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों समेत चार लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया. अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या का आरोप सर्राफा कारोबारी पर ही लगा है. सूचना मिलते ही एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, एसडीएम विक्रम राघव, कोतवाल विक्रम सिंह चौहान और फॉरेंसिंग टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम जांच-पड़ताल में जुटी है.

हत्या की यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुरा तिराहा पर घटी. पति मुकेश सोनी (50) ने स्वयं डायल 112 पर सूचना दी और बताया कि पत्नी रेखा वर्मा (45) और तीन बच्चों भव्या (18), काव्या (16) और अभिष्ट (14) ने सुसाइड कर लिया है. सूचना देने के बाद मुकेश ने मोबाइल बंद कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन-फानन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंच गए.

जानकारी के मुताबिक, मुकेश दिल्ली में सोने-खरीदने का काम करता है, जिसकी वजह से आठ से 10 दिन में घर से आना-जाना रहता था. बड़ी बेटी भव्या सोनी दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर रही थी. अभी दिवाली पर घर आई थी. वहीं छोटी बेटी काव्या सोनी 12वीं क्लास में पढ़ती थी. मुकेश सोनी की दो शादी हुई थी. पहली पत्नी की शादी के दो साल बाद कैंसर से मौत हो गई. भव्या पहली पत्नी की बेटी थी, जबकि बाकी के दोनों बच्चे दूसरी पत्नी के थे.