लाइन में खड़े-खड़े नहीं बहाना पड़ेगा पसीना… अब घर से जमा करें बिल, तुरंत मिलेगी रसीद
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में लोगों को बिजली का बिल जमा करने के लिए अब पावर हाउस नहीं जाना पड़ेगा. यहां घर बैठे ही लोग बिल का भुगतान कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बिजली का बिल जमा करने के लिए अब उपभोक्ताओं को घर बैठकर बिल भरने की सुविधा मिल रही है. इतना ही नहीं, मीटर रीडर तुरंत जमा किए गए पैसों की रसीद भी देगा. इस सुविधा का लाभ जिले के चार लाख 27 हजार 966 उपभोक्ताओं को मिलेगा.
शहर और गांव के इलाकों में रहने वाले लोगों को बिजली की बेहतर सुविधा देने के लिए विद्युत निगम की ओर से यह बड़ा कदम उठाया गया है. यहां हर महीने समय से बिल जमा न होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
हो रही थी यह परेशानी
इसके अलावा मीटर रिडिंग भी ठीक से नहीं हो पा रही थी.साथ ही बिल ज्यादा होने की वजह से उमभोक्ताओं को बिल जमा करने में भी काफी समस्या आ रही थी. इसके बाद यहां मीटर रीडरों को तैनात किया गया. अभी के समय में कुल 410 रीडर तैनात हैं. इन मीटर रीडरों को घर-घर ले जाया जाता है, जो कि मीटर की रीडिंग करने के साथ उपभोक्ताओं को बिल भी मुहैया कराते थे.
ये भी पढ़ें
मीटर रीडर में जुड़ा यह फीचर
अब इन मीटर रीडरों को एक और जिम्मेदारी दी गई है. मीटर रीडर अब उपभोक्ताओं को बिजली के बिल का पैसा लेकर जमा करने के साथ रसीद भी देगा. मीटर रीडर अपने वॉलेट आईडी से बिल जमा करेंगे. इसके बाद रसीद उपभोक्ताओं को दी जाएगी. मीटर रीडर को तैनात करने वाली कंपनी मीटर रीडर के वॉलेट में पैसे भी भेजेगी. वहीं, पैसा खत्म होने पर मीटर रीडर रिचार्ज कर योजना से उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाएगें.
नहीं खड़ा होना होगा लाइन में
इस मामले में शहर के एसडीओ ने बताया कि मीटर रीडर अपने वॉलेट आईडी से उपभोक्ताओं के बिल जमा करेंगे और तुरंत ही रसीद भी उपलब्ध कराएंगे.इसके कारण घर बैठे ही बिल जमा किया जा सकेगा. इसकी रसीद मीटर रीडर उपभोक्ताओं को देगा, जिससे लोगों को लाइन में घंटों खड़े होने से अब छुटकारा मिलेगा और काफी सहूलियत होगी.