1 महीने में 50 हजार हो गया 1 लाख…आई लालच और गंवा दिए 48 लाख; अब इंजीनियर-डॉक्टर को भी ठगा; गोरखपुर की कहानी
घटना यूपी के गोरखपुर की है. इस संबंध में सीओ ने बताया कि शेयर बाजार से अधिक लाभ कमाने के चक्कर में डॉक्टर व इंजीनियर ने 28 व 20 लाख रुपये गंवा दिए हैं. इस मामले में साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच चल रही है.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले इंजीनियर और डॉक्टर ने शेयर बाजार से अधिक लाभ कमाने की मंशा से सोशल मीडिया से एक एप डाउनलोड किया और उसके बताए अनुसार पैसा लगाते चले गए. ऐसे में डॉक्टर ने 28 लाख और इंजीनियर ने 20 लाख रुपए गंवा दिए. ठगी का एहसास होने पर दोनों ने साइबर थाने की पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
डॉक्टर व इंजीनियर ने साइबर पुलिस को बताया कि हम लोग सोशल मीडिया देख रहे थे. इस दौरान एक ऐप दिखा जहां लिखा हुआ था कि अधिक लाभ कमाना चाहते हैं तो इस एप को डाउनलोड करें. अच्छा रिटर्न हासिल करने के लिए हम लोगों ने उस एप को डाउनलोड कर लिया. उसके बाद उस पर क्लिक किया तो एक वाट्सएप ग्रुप खुल गया. वहां एडमिन के अलावा बहुत सारे लोग स्क्रीनशॉट उस ग्रुप में भेज रहे थे. सभी लोग मोटे मुनाफे की बात कर रहे थे और अपने आप को खुशहाल बता रहे थे. उन लोगों को देखकर हमारे मन में लालच तो आया लेकिन हम लोगों ने पैसा नहीं लगाया.
वाट्सऐप काल ने कैसे फंसाया?
कुछ दिन के बाद एडमिन ने वाट्सऐप काल किया. उसने कहा कि आप लोगों के मन में किसी प्रकार का डर या भय है या ठगी होने की आशंका है तो आप लोग शुरू में थोड़ा पैसा भी लगा सकते हैं. थोड़े पैसे से भी अधिक मुनाफा मिल सकता है. हम लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया. शुरू में हम लोगों ने 50000 रुपये के आसपास पैसा लगाया और एक महीने के अंदर ही पैसा करीब डबल होकर वापस आ गया. उसके बाद हम लोगों के मन में लालच आने लगी.
एडमिन से हम लोगों ने बात की और बताया कि हम लोग और पैसा लगाना चाहते हैं. उसने कहा कि हम जब बताएंगे तो आप उस खाते में पैसा भेजिएगा. वहां से और ज्यादा मुनाफा आप लोगों को मिलेगा. एक दिन एडमिन का फिर वाट्सएप पर काल आया उसने बताया कि आप लोग इस खाते में जितना भी पैसा डालेंगे एक महीने के अंदर ही वह डबल से भी अधिक होकर वापस मिल जाएगा.
डॉक्टर ने बताया कि हमने अपनी जमापूंजी 28 लाख व इंजीनियर ने 20 लाख लगा दिए. उसके बाद जब हम लोग कुछ दिन के बाद पैसा निकालने के लिए कोशिश करने लगे तो पूरा खाता ब्लॉक हो गया और कोई पैसा वापस नहीं आया. उसके बाद हम लोग एडमिन से संपर्क करने लगे तो उनसे कांटेक्ट नहीं हो पाया. इसके बाद हम लोगों को ठगी का एहसास हुआ तो पुलिस के पास आए.
क्या बोले पुलिस अधिकारी
इस संबंध में सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि शेयर बाजार से अधिक लाभ कमाने के चक्कर में डॉक्टर व इंजीनियर ने 28 व 20 लाख रुपये गंवा दिए हैं और उसके बाद ठगी की शिकायत की है. इस मामले में साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच चल रही है. पुलिस की कोशिश है कि जिस खाते में पैसा गया है, यदि निकला नहीं होगा तो उसे होल्ड कराकर वापस करवाया जाएगा.