गुरुग्राम बम धमाके में लॉरेंश बिश्नोई और बीकेआई से जुड़े हैं आरोपी के तार

गुरुग्राम बम धमाके में लॉरेंश बिश्नोई और बीकेआई से जुड़े हैं आरोपी के तार

गुरुग्राम बम धमाके में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी ने बताया कि वो गोल्डी बराड़ के लिए काम करता है. आरोपी सचिन ने बताया कि बराड़ और बिश्नोई गुरुग्राम और चंडीगढ़ में अपनी धाक जमाना चाहते हैं.

हरियाणा में गुरुग्राम जिले के बार में हुए हमले को लेकर एक खुलासा सामने आया है. अधिकारियों के मुताबिक, बार में देसी बम से किए हमले में आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल शामिल रहा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में शख्स से पूछताछ में सामने आए खुलासे के बारे में बताया. ये शख्स सेक्टर 29 के मार्केट में बार के बाहर देसी बम फेंकते हुए गिरफ्तार किया गया था. आरोपी सचिन तालियान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला है. उसकी उम्र 27 साल है. उसके गांव का नाम छुर है.

पुलिस की पूछताछ में उसने आतंकवादी सतविंदर सिंह उर्फ ​​सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ का गुर्गा होने का खुलासा किया. कोर्ट ने आरोपी को एक हफ्ते के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. उसने पुलिस को बताया कि वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बेहद करीबी बराड़, बीकेआई से जुड़ा हुआ है. वो लोगों से जबरदस्ती पैसे वसूलता है और उन्हें डराता धमकाता भी है. उसने बराड़ और बिश्नोई ग्रुप की तैयारी के बारे में भी जानकारी दी. आरोपी सचिन ने बताया कि बराड़ और बिश्नोई गुरुग्राम और चंडीगढ़ में अपनी धाक जमाना चाहते हैं.

गायक बादशाह के बार पर हुआ था धमाका

पंजाब के चंडीगढ़ में गायक बादशाह के बार में बम से धमाके की खबर सामने आई. गुरुग्राम के सेक्टर-29 में दो क्लब के बाहर विस्फोट किया गया. पुलिस के खूफिया सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इनके कारोबार में 30 प्रतिशत की अपनी हिस्सेदारी मांगी थी. गैंग की तरफ से करीब 13 दिन पहले क्लब चलाने वाले लोगों को व्हाट्सऐप कॉल किया गया था.

उसी कॉल के जरिए कोरोड़ो रुपए की भी मांग की गई थी. इसके बात क्लब संचालकों की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सेक्टर-29 की पुलिस को बार के पास के इलाके में तैनात कर दिया गया है. अधिकारी के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि बराड़ और बिश्नोई गैंग गुरुग्राम को निशाना बनाएंगे.