राजस्थान: बोरवेल से बाहर निकाला गया 5 साल का मासूम, 2 दिन फंसे रहने के बाद आर्यन की मौत

राजस्थान: बोरवेल से बाहर निकाला गया 5 साल का मासूम, 2 दिन फंसे रहने के बाद आर्यन की मौत

राजस्थान के दौसा में पिछले 2 दिन से बोरवेल में फंसे आर्यन को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है. आर्यन के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर्स जांच कर रहे. दौसा डीएम देवेंद्र यादव ने इसकी सूचना दी.

राजस्थान के दौसा में 5 साल के आर्यन को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है. 9 दिसंबर को लगभग 3.30से 4 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन 11 दिसंबर को देर रात खत्म हो गया. सरकारी जिला अस्पताल दौसा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए आर्यन की मौत हो गई है. बच्चे को यहां इसलिए लाया गया था ताकि, अगर संभव हो तो हम उसे बेहतर इलाज दे सकें. हमने दो बार ईसीजी किया, जिसमें बच्चा मृत पाया गया.

5 साल के आर्यन को बोरवेल में गिरे हुए 50 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका था. उसे बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें आर्यन तक पहुंचाने के लिए एक सुरंग बना रही थीं. मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक, बीती रात के बाद से कमरे में आर्यन की तरफ से किसी भी तरह की हरकत को नहीं देखा गया था.

खराब हो गई थी मशीन

पहले पीईलिंग मशीन खराब होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी देरी हो गई थी. पीईलिंग मशीन में तकनीकी खराबी के कारण करीब 5 घंटे तक गड्डढा खुदाई और रेस्क्यू ऑपरेशन का काम रुक गया था. दौसा के जिला कलेक्टर ने कहा कि आर्यन को बचाने के लिए हर तरह संभव कोशिश की जा रही थी. दौसा कलेक्टर देवेंद्र यादव ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे.