हरदोई: घर पर सो रहा था परिवार… तभी गरजने लगी बंदूकें, भाई की मौत; प्रग्नेंट बहन को लगी गोली
हरदोई में समुदाय विशेष के युवकोंं ने एक युवक के घर में लाठीं डंडे और तमंचे बंदूक से हमला किया. इस वारदात में युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई में छत पर सो रहे एक परिवार के ऊपर तमंचा, बंदूक और लाठी डंडा लेकर आए गांव के ही कुछ युवकों ने अचानक हमला बोल दिया. इस घटना में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी गोली लगने से बुरी तरह से जख्मी हो गई. इसी प्रकार परिवार के अन्य लोगों को भी लाठी डंडे के वार से काफी चोटें आई हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ के लिए रैफर कर दिया गया है.
पुलिस ने मृत युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह वारदात हरदोई के पाली क्षेत्र में खेमपुर गांव का है. इस गांव में रहने वाले अमन राजपूत पुत्र दयाराम शनिवार की रात छत पर सो रहा था. इसी दौरान गांव में ही रहने वाले रिजवान पुत्र जुल्ला अपने भाई रहमान इश्तियाक व सांडी थाना क्षेत्र निवासी साले रिजवान, अबरार और जावेद, तौफीक पुत्रगण अशरफ अली अरशद पुत्र एजाज अहमद के साथ अमन के घर पर हमला कर दिया.
भाई बहन को मारी गोली
हमलावर लाठी डंडे और तमंचा बंदूक लेकर आए थे. फायरिंग करते हुए घर में घुसे बदमाशों ने पहले अमन की बहन पूजा को गोली मारी, उसके बाद अमन के ऊपर फायर कर दिया. इससे अमन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. इसी प्रकार बदमाशों के हमले में पूजा का पति राजवीर, अमन के पिता दयाराम, मां देवकुमारी आदि को भी गंभीर चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही हरदोई के एसपी केसी गोस्वामी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें
सभी आरोपी समुदाय विशेष के
उन्होंने मौका मुआयना के बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया और मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए.उन्होंने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा. इससे पहले भी समुदाय विशेष के युवकों ने हरदोई में बवाल काटा था. पाली थाना क्षेत्र में ही समुदाय विशेष के युवकों ने युवराज की हत्या की थी. इस घटना की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई कि अब यह वारदात हो गई.