8 फरवरी को झूठ की दुकान पर लगेगा ताला, दिल्ली में बनेगी BJP की सरकार- CM नायब सिंह सैनी का दावा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है कि 8 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और झूठ की जो दुकान खुली हुई थी, उस पर ताला लग जाएगा. उन्होंने कहा कि AAP ने लोगों से जो वादे किए थे उन्हें पूरी नहीं किया वो महज वादे ही रहे उनपर काम नहीं हुआ. पार्टी के नेताओं ने जनता के लिए नहीं सिर्फ अपने काम किया.
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को अब महज चंद रोज ही रह गए हैं. सभी राजनीतिक दल इन दिनों धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. पार्टियां एक दूसरे पर लगातार हमला कर रही हैं. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान सामने आया है. उन्होंने सूबे की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि 8 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और झूठ की जो दुकान खुली हुई थी, उस पर ताला लग जाएगा.
बुलंदशहर और हापुड़ की सीमा छिजारसी में राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सीएम सैनी ने कहा कि दिल्ली पिछले 10 सालों से झूठ की जो दुकान खुली थी, जिस पर अब ताला लगने वाला है, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से जो वादे किए थे उन्हें पूरी नहीं किया वो महज वादे ही रहे उनपर काम नहीं हुआ. सीएम ने कहा कि पार्टी के नेताओं ने जनता के लिए नहीं सिर्फ अपने काम किया.
‘AAP को बाहर का रास्ता दिखाएगी दिल्ली की जनता’
AAP पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को आज भी पीने को गंदा पानी मिल रहा है, भूमिगत नालियों से गंदा पानी बाहर आ रहा है. लोगों को गलियों में गंदे पानी से गुजरकर आना-जाना पड़ता है, वहां के नाले जाम हैं. सीएम ने कहा कि सूबे की जनता ने मन बना लिया है कि ऐसे झूठे लोगों के लिए दिल्ली में कोई जगह नहीं, अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना ही है.
ये भी पढ़ें
‘दिल्ली में खिलेगा कमल का फूल’
वहीं इसी कार्यक्रम में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दिल्ली में इस बार कमल का फूल खिलने जा रहा है. दिल्ली कूड़े के ढेर नहीं, विश्व की राजधानी जैसी चमकेगी. उन्होंने कहा किल आम आदमी पार्टी को हराने का जनता ने मन बना लिया है. वहीं महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर होल रही बयानबाजी को लेकर मौर्य ने कहा कि जो लोग कुंभ के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, उनको जनता जवाब देगी, झूठ की नाव ज्यादा देर टिकती नहीं है.
‘केजरीवाल की झूठ की राजनीति को जनता ने समझ लिया’
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी. AAP नेता अरविंद केजरीवाल पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल की झूठ और फरेब की राजनीति को दिल्ली की जनता ने समझ लिया है. अब यह और नहीं चलेगा. दिल्ली की जनता 5 तारीख को कमल खिलाने जा रही है.