CM बनने को लेकर मची खींचतान बहुत बड़ी गलती थी… हरियाणा की हार पर कांग्रेस नेता अजय यादव का पोस्ट

CM बनने को लेकर मची खींचतान बहुत बड़ी गलती थी… हरियाणा की हार पर कांग्रेस नेता अजय यादव का पोस्ट

हरियाणा में लगे झटके के बाद कांग्रेस को अब अपने ही आंख दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में रेवाड़ी से चुनाव हारे चिरंजीवी राव के पिता अजय यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनादेश मिलने से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने को लेकर मची खींचतान बहुत बड़ी गलती थी. उन्होंने कांग्रेस को नसीहत भी दी है.

कांग्रेस को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है. उसने जीत का सपना संजोया था, जो कि चकनाचूर हो गया है. अब नेता पार्टी आलाकमान के फैसलों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी कड़ी में रेवाड़ी से चुनाव हारे चिरंजीवी राव के पिता अजय यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनादेश मिलने से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने को लेकर मची खींचतान बहुत बड़ी गलती थी.

अजय यादव ने कांग्रेस को नसीहत भी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट किए हैं. इसमें एक पोस्ट में उन्होंने कहा, कांग्रेस को दक्षिणी हरियाणा खासकर गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद में विफलता के लिए आत्मचिंतन करना चाहिए. यहां पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली है. कांग्रेस कार्यसमिति, चुनाव समिति, एआईसीसी महासचिव और यहां तक ​​कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अहीरवाल का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है.

कांग्रेस नेता मामन खान को अजय यादव की नसीहत

एक अन्य पोस्ट में अजय यादव ने फिरोजपुर झिरका के विधायक चुने गए कांग्रेस नेता मामन खान को नसीहत भी दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान एक विशेष समुदाय को लेकर जो आपत्तिजनक और सांप्रदायिक बयान दिया था, उसके लिए माफी मांगें.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हठ ने कैसा फेरा कांग्रेस के मंसूबों पर पानी? पढ़ें Inside Story

कांग्रेस की अंदरूनी कलह ने उसे बड़ा झटका दिया है. वो दावा कर रही थी कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी. हालांकि, वो अपने प्लान में कामयाब नहीं हुई. 48 सीट जीतकर बीजेपी ने वापसी के ख्वाब देख रही कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कांग्रेस राज्य की 90 में से 37 सीटें ही जीत पाई. चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था, परिणाम राज्य के माहौल के विपरीत हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिली हार, महाराष्ट्र से यूपी तक में छिड़ गई कांग्रेस की सहयोगी दलों से तकरार