Travel Blogger बनकर घूमिए पूरी दुनिया, आसानी से ऐसे कमाएं पैसे!
Travel Blogging and Make Money: कभी आपने सोचा है कि, दुनिया घूमते-घूमते आपको भी पैसे कमाने को मिल जाएं, तो लाइफ कितनी मजेदार बन जाएगी. चलिए आज हम ट्रैवलिंग के साथ-साथ पैसे कमाने के आसान तरीके बतचा रहे हैं.
नई-नई जगहों पर घूमने जाना और चीजों को एक्सप्लोर करना किसे नहीं पसंद होता है. वेकेशेन्स के दौरान अक्सर कुछ लोग नए अनुभव के लिए विदेश यात्रा भी करते हैं. लेकिन अगर हम आपको कहें कि ट्रैवलिंग से आप पैसा भी कमा सकते हैं तो ये सुनकर शायद आपको भी थोड़ी हैरानी होगी. लेकिन आज का हमारा आर्टिकल ट्रैवल ब्लॉगिंग के बारे में है. आइए जानते हैं कि कैसे आप भी एक सफल ट्रैवल ब्लॉगर बन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. (Photo Credit: Freepik)
ट्रैवल टॉपिक्स पर फोकस करें: इसके बाद आप अपने ट्रैवल टॉपिक्स के बारे में जानें. अगर आप कोई ट्रैवल ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो वह किस जगह और ट्रैवल को लेकर होगा. जैसे- बीच ट्रैवल, हिल्स और माउंटेन ट्रैवल या फिर किसी अलग शहर के बारे में. (Photo Credit: Freepik)
अच्छी फोटोज खींचे: ट्रैवल ब्लॉगिंग के लिए जरूरी है कि आप अच्छी फोटोज को खींचे. कोशिश करें कि जिस जगह पर भी आप जा रहे हैं, वहां कि एक सेस ज्यादा फोटोज खींचे. किसी ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए आप वीडियोज बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करें. पोस्ट की रीच बढ़ने से आप कंटेंट को पेड करने का मौका मिलेगा. (Photo Credit: Freepik)
दूसरे ट्रैवल ब्लॉगर्स से भी रहें कनेक्ट: दूसरी जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए जरूरी है कि आप दूसरे ट्रैवल ब्लॉगर्स के साथ भी कनेक्ट रहें. इससे आपको कई नई-नई जगहों के बारे में जानकारी मिलेगी, जिसे आप एक्सप्लोर करना चाहेंगे. (Photo Credit: Freepik)
बनाएं वेबसाइट: सारी जानकारी मिलने के बाद आप एक ट्रैवल वेबसाइट बनाएं. इसमें आप ट्रैवल से जुड़ी तमाम कैटेगरी को जोड़ें. वेबसाइट बनाने के बाद आप उसमें उसमें आर्टिकल या वीडियो पोस्ट करें. ध्यान रहे कि आप जितना ऑरिजनल कंटेंट पोस्ट करेंगे, आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन मिलने की ज्यादा संभावना होगी. जो आपकी इनकम का सोर्स होंगी. (Photo Credit: Freepik)