‘66000 करोड़ रुपये के घोटाले में तुम्हारा नाम…’ यह सुनकर कर्मचारी का चकराया दिमाग; अपराधियों ने ठग लिए 8 लाख
तेलंगाना के हैदराबाद में एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी साइबर ठगों के जाल में फंस गए. साइबर ठगों ने उन्हें 66,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने की बात कही और अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में 8 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए.
साइबर ठग भोले भाले लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग और नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. कभी वह अपने आप को बैंक मैनेजर बताते हैं, तो कभी वह अपने आप को पुलिस बताते हैं और लोगों को डराकर उनसे लाखों रुपये ठग लेते हैं. अब नया मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को इस बार साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया.
तेलंगाना के हैदराबाद में 63 साल के रिटायर सरकारी कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया और इसके बाद उनसे 8 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. साइबर ठगों ने उनसे कहा कि आपका नाम 66,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया है. पुलिस के मुताबिक पांच दिन पहले पीड़ित को एक जालसाज ने फोन किया. उसने खुद को एक टेलीकम्यूनिकेशन ऑफिसर बताया. उसने दावा किया कि अंधेरी पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने की बात कही.
कर्मचारी को ऐसे डराया
इसके बाद ठग ने उन्हें सीबीआई के एक स्पेशल ऑफिसर बनने वाले जालसाज से कनेक्ट किया. फर्जी सीबीआई अधिकारी ने उनसे बात करते हुए आरोप लगाया कि आपके नाम पर एक बैंक अकाउंट खोला गया था, जिससे ये साबित होता है कि आप मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले से शामिल हैं. इसके साथ ही ठगों ने पीड़ित और उनकी पत्नी को सहयोग न करने पर गिरफ्तार करने की धमकी दी.
8 लाख रुपये ठग लिए
ठगों ने सरकारी कर्मचारी और उनकी पत्नी को डिजिटल अरेस्ट कर लिया और करीब पांच घंटे तक एक कमरे में बंद रहने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद जाल में फंसाकर उनसे अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में 8 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. जब 8 लाख रुपये देने के बाद भी ठग और पैसों की मांग करने लगे, तब रिटायर कर्मचारी को समझ आया कि ये कोई फ्रॉड है. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और 8 लाख के बाद पैसे ट्रांसफर नहीं किए. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी और पुलिस मामले की जांच में जुट गई.