IND vs AUS: नागपुर में दिखेंगे 2 नए नाम, ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट लेगी ये Playing 11!

IND vs AUS: नागपुर में दिखेंगे 2 नए नाम, ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट लेगी ये Playing 11!

IND vs AUS: नापगुर की पिच को देखकर इतना तय है कि दोनों ही टीमें स्पिन हैवी बॉलिंग अटैक के साथ मैदान पर उतरेंगी.

गुरुवार 9 फरवरी से नागपुर टेस्ट के साथ दो साल के बाद फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की टक्कर का आगाज होने जा रहा है. दांव पर न सिर्फ साख और इतिहास है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टिकट भी हैं. रोहित शर्मा और पैट कमिंस अपनी-अपनी टीमों के कप्तान के रूप में पहली बार एक-दूसरे से टकराने वाले हैं और ऐसे में उनके नेतृत्व की भी परीक्षा है. इस परीक्षा की शुरुआत सही प्लेइंग इलेवन के चयन से होगी, जो मैच की तस्वीर तय कर सकती है.

मैच से एक दिन पहले बुधवार 8 फरवरी को दोनों कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई लेकिन किसी ने भी प्लेइंग इलेवन पर कुछ भी साफ बताने से इनकार कर दिया. आम तौर पर हर टेस्ट मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन बताने का आत्मविश्वास दिखाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस बार अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं दिखी.

कौन बुनेंगे स्पिन का जाल?

बात सबसे पहले भारत की. सीरीज भारत में हो रही है तो पहली ही बात स्पष्ट है कि तीन स्पिनर खेलेंगे. टीम इंडिया चार स्पिनरों के साथ सीरीज में उतर रही है और यही सवाल है कि रविचंद्रन अश्विन के साथ बाकी दो स्पिनर कौन होंगे. दावेदार हैं- अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव.

इसमें से कुलदीप यादव सबसे अलग गेंदबाज हैं और इस हिसाब से लगता है कि उन्हें मौका मिलना चाहिए लेकिन बैटिंग सबसे बड़ा कारण है, जिसके चलते रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल तिकड़ी का हिस्सा होंगे. इससे टीम इंडिया को बैटिंग में गहराई मिलती है.

पेस बॉलिंग में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है. यानी अपने घरेलू मैदान में भी उमेश यादव को बाहर ही बैठना होगा.