IPS अनुराग गुप्ता बने झारखंड के रेगुलर DGP, हेमंत सरकार ने दी पुलिस की कमान; 2 वर्षों का होगा कार्यकाल
झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग गुप्ता को राज्य का नियमित पुलिस महानिदेशक (रेगुलर डीजीपी) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्ति दो वर्षों के लिए होगी. अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग गुप्ता को राज्य का नियमित पुलिस महानिदेशक (रेगुलर डीजीपी) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्ति दो वर्षों के लिए होगी. अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वह झारखंड के प्रभारी डीजीपी के रूप में कार्यरत हैं. इसके साथ ही वे सीआईडी और एसीबी के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं. उनकी नई नियुक्ति 26 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी और अगले दो वर्षों तक जारी रहेगी.
झारखंड के गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. अनुराग गुप्ता अब झारखंड के रेगुलर डीजीपी होंगे. बता दें कि साल 2022 में हेमंत सोरेन सरकार ने अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में प्रोन्नति दी थी. प्रोन्नति मिलने के बाद वह डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात रहे. 26 जुलाई 2024 को सरकार ने उन्हें झारखंड का प्रभारी डीजीपी बना दिया.
विधानसभा चुनाव के दौरान पद से हटा दिए गए थे
हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने उन्हें प्रभारी डीजीपी के पद से हटाने का आदेश दे दिया, जिसके बाद अजय सिंह को नया डीजीपी बनाया गया था. सरकार बनने के बाद हेमंत सोरेन सरकार ने 28 नवंबर को अनुराग गुप्ता को दोबारा झारखंड पुलिस का प्रभारी डीजीपी बना दिया. वहीं अब उनके रेगुलर डीजीपी पद पर रहने की मंजूरी भी मिल गई है.
कहां-कहां SP-SSP रह चुके हैं आईपीएस अनुराग गुप्ता
आईपीएस अनुराग गुप्ता झारखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग जैसे जिलों में एसपी और रांची के एसएसपी के पद पर रहे हैं. एकीकृत बिहार में भी अनुराग गुप्ता ने बेहतर कार्य किए थे, तब उन्हें वीरता के लिए राष्ट्रपति का गैलेंट्री अवार्ड मिला था.