इजराइल-हमास ने किया भारत का खेल खराब, 2 घंटे में बाजार के 2.42 लाख करोड़ हुए स्वाहा
Israel-Palestine War: इजराइल-हमास युद्ध के चलते पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. सोमवार के शुरूआती सत्र में बीएसई लिस्टेड कंपनियों को 2.42 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है. दरअसल निवेशकों में इस माहौल को देखकर भय का माहौल बन गया है.
इजराइल पर हमास के हमले का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है. पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. सोमवार के शुरुआती सत्र में बीएसई के सेंसेक्स में 407.19 अंक टूटकर 65,588.44 अंक पर आ गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.70 अंक के नुकसान से 19,510.80 अंक पर कारोबार कर रहा था.
भारतीय शेयर बजार की इस गिरावट के चलते शुरूआती सत्र में बीएसई के मार्केट कैप 2.42 लाख करोड़ रुपए कम हो गया. शुक्रवार को बाजार बंद होने तक बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,19,86,272.55 रुपए था. जो सोमवार को 11 बजे तक घटकर 3,17,43,330.93 रुपए पर आ गया. सोमवार को सुबह 9.15 बजे से 11 बजे के बीच बाजार से करीब 2.42 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए.
निवेशकों में घबराहट का माहौल
बाजार के जानकारों के मुताबिक निवेशक इजराइल-हमास संघर्ष के बीच बाजार में अनिश्चितता का माहौल है जिसकी वजह से निवेशक जोखिम उठाने से बच रहे हैं. आज बाजार में जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है उनमें भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल हैं. वहीं एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.
एशियाई बाजारों पर भी दिखा असर
पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने का असर केवल भारतीय बाजार ही नहीं बल्कि अन्य एशियाई बाजारों पर दिखा. अन्य एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख था देखने को मिला है. हालांकि शुक्रवार को यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को लाभ में रहे थे. लेकिन आज जब ये बाजार शाम को खुलेंगे तो देखना होगा कि वहां इसका क्या रिएक्शन होता है. वहीं कच्चे तेल की बात करें तो ग्लोबल लेबल पर ब्रेंट क्रूड 3.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 87.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. इससे पहले भारतीय बाजार से शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने 90.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.