रेस्टोरेंट, बार, मॉल हर जगह क्रिकेट वर्ल्ड कप का छाया खुमार, ऐसे बढ़ रहा कारोबार

रेस्टोरेंट, बार, मॉल हर जगह क्रिकेट वर्ल्ड कप का छाया खुमार, ऐसे बढ़ रहा कारोबार

वर्ल्ड कप का बुखार सिर्फ स्टेडियम ही नहीं बल्कि मॉल से लेकर रेस्टोरेंट और बार पर भी चढ़ रहा है. वर्ल्ड कप के जरिए ये सभी अपने कारोबार को बढ़ाने में जुट गए हैं. जिसके लिए उन्होनें ग्राहकों को सस्ते और शानदार ऑफर देने की पेशकश की है.जिससे उनके कारोबार में 30 से 40 फीसदी की तेजी की उम्मीद है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप का बुखार सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि मॉल से लेकर रेस्टोरेंट और बार पर भी चढ़ रहा है. बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स और व्हिस्की बार और मॉल्स में वर्ल्ड कप में इस मौके को भुनाने में लगे हैं. मॉल्स से लेकर पब-बार, थिएटर्स, इंस्टेंट फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स स्विगी-जोमैटो पर ग्राहकों के लिए खास ऑफर चल रहे हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप के जरिए ये सभी अपने कारोबार को बढ़ाने में जुट गए हैं. जिसके लिए उन्होनें ग्राहकों को सस्ते और शानदार ऑफर देने की पेशकश की है.

वर्ल्ड कप स्टेडियम भर गए हों लेकिन क्रिकेट फैंस का मैच देखना नहीं कम हुआ है. क्रिकेट फैंस बड़ी स्क्रीन पर रेस्टोरेंट्स के ऑफर्स के जरिए मैच का भरपूर आनंद ले रहे हैं. रेस्टोरेंट और बार में बड़ी स्क्रीन पर मैच स्क्रीनिंग के लिए सभी तैयारी हो गई हैं. यही कारण है कि रात को चकाचक भरने वाले रेस्टोरेंट और पब दिन में भी फूल कैपेसिटी के साथ भर रहे हैं. वर्ल्ड कप के जरिए इन इंडस्ट्रीज के कारोबार भी खूब बढ़ रहे हैं. इंडस्ट्रीज के मालिकों को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप के दौरान उनके कारोबार में 30 से 40 फीसदी का उछाल आ सकता है.

ये भी पढ़ें: इंडिया-पाकिस्तान मैच के फैंस के लिए खुशखबरी, BCCI ने बढ़ाई 14000 टिकट

इन इंडस्ट्रीज पर छाया वर्ल्ड कप का बुखार

वर्ल्ड कैप के दौरान देशभर के कई रेस्टोरेंट में भारी डिस्काउंड और स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं. वर्ल्ड कप के मेन्यू से लेकर ड्रिंक्स तक स्पेशल तैयार किए गए हैं. दरअसल, जब क्रिकेट फैन स्टेडियम जा कर मैच नहीं देख पाते हैं तो किसी पब या बार में शराब का पेग लेकर बड़ी स्क्रीन पर इसका आनंद लेते हैं. ग्राहकों को प्योर वर्ल्ड कप वाइब देने के लिए रेस्टोरेंट्स को क्रिकेट थीम पर सजाया गया है. फैंस को स्टेडियम वाली फीलिंग देने के लिए वर्चुअल रियलिटी जोन बनाए गए हैं.

क्रिकेट का बुखार सिर्फ रेस्टोरेंट, मॉल या पब पर ही नहीं बल्कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स जैसे स्विगी-जोमैटो ने भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाया है. जोमैटो ने क्रिकेट फैंस को लुभाने के लिए खास एड कैपेंन शुरू किया है. जिसको बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और क्रिस गेल जोमैटो के क्रिकेट फीवर को और हवा देंगे.

छोटे प्लेटफॉर्म भी हैं आगे

बड़े प्लेटफॉर्म्स के अलावा छोटी कंपनियां जैसे बर्गर सिंह ने वर्ल्ड कप तक अपने सभी ऑनलाइन ऑर्डर पर 20 फीसदी डिस्काउंड ऑफर किया है. शराब से लेकर सॉफ्ट ड्रिंक कंपनियां कमाई के पिच पर चौके-छक्के लगाने में लगी हैं. वहीं, वर्ल्ड कप की वजह से होटल्स इंडस्ट्री को भी बड़ा बूस्ट मिला है. सिर्फ वर्ल्ड कप के दौरान ताज होटल्स को 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी मिली है. इसके अलावा डोमिनोज पिज्जा, कोल्ड ड्रिंक्स, मैकडोनाल्ड्स भी कारोबार में तेजी की उम्मीद है.