Anant Ambani के पास रहेगी न्यू एनर्जी बिजनेस की कमान, Reliance ने कैंसल किया ये प्लान

Anant Ambani के पास रहेगी न्यू एनर्जी बिजनेस की कमान, Reliance ने कैंसल किया ये प्लान

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने उत्तराधिकार प्लान में न्यू एनर्जी बिजनेस अनंत अंबानी को सौंपने का ऐलान किया है. लेकिन अब उससे जुड़ा बड़ा अपडेट आया है. पढ़ें ये खबर...

दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी की मालिक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज धीरे-धीरे न्यू एनर्जी बिजनेस में एंटर कर रही है. कंपनी गुजरात में गीगा फैक्टरी भी बना रही है. इसके लिए मुकेश अंबानी के समूह ने रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (आरएनईएल) नाम की अलग से सब्सिडियरी कंपनी बनाई हुई है. अब इसे लेकर कंपनी ने शेयर मार्केट को बड़ा अपडेट दिया है.

बीते साल रिलायंस समूह की एजीएम के वक्त मुकेश अंबानी ने अपने उत्तराधिकार प्लान का ऐलान किया था. इसमें ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल, आकाश अंबानी को रिलायंस जियो और अनंत अंबानी को रिलायंस के न्यू एनर्जी बिजनेस देने की बात कही गई थी. जबकि 6 मई 2022 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने आरएनईएल का विलय रिलायंस इंडस्ट्रीज में ही करने पर मुहर लगा दी गई.

देखें इसे भी : रुपये से होगा इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का काम, डॉलर की नहीं पड़ेगी जरूरत

कैंसल किया विलय का प्लान

आरएनईएल के रिलायंस इंडस्ट्रीज में विलय की प्रक्रिया मंजूरी के लिए अभी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में पेंडिंग पड़ी है. इस बीच कंपनी के बोर्ड की 21 अप्रैल 2023 को हुई बैठक में इसका विलय रिलायंस इंडस्ट्रीज में नहीं करने को लेकर फैसला कर लिया गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बयान के मुताबिक कंपनी ने आरएनईएल और आरआईएल के विलय की स्कीम को वापस ले लिया है. इस तरह आरएनईएल अभी भी पहले की तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बनी रहेगी.

जामनगर में बन रही गीगा फैक्टरी

रिलायंस ग्रुप की रिफाइनरी गुजरात के जामनगर में है. इसी शहर में कंपनी अपनी ‘न्यू एनर्जी गीगा’ फैक्टरीज लगा रही है. कंपनी ने इस बिजनेस पर भारी भरकम निवेश किया है. जिस तरह से रिलायंस इस सेक्टर में इंवेस्ट कर रही है, ये आने वाले दिनों में देश के रीन्यूएबल एनर्जी प्लान में गेम चेंजर साबित हो सकता है.

ये भी पढें: जियो ने खूब की कमाई, रिटेल बिजनेस से आया पैसा, रिलायंस का प्रॉफिट 19% बढ़ा

खूब बढ़ा रिलायंस का प्रॉफिट

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल में वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के परिणाम जारी किए हैं. इसके हिसाब से जनवरी-मार्च में कंपनी को 19,299 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है. कंपनी के जियो और रिटेल बिजनेस ने जबरदस्त रिवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. बताते चलें अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के न्यू एनर्जी बिजनेस की जिम्मेदारी मिलनी है.