दिल्ली में इजराइली दूतावास के पीछे ब्लास्ट की कॉल, मौके पर पहुंची स्पेशल सेल

दिल्ली में इजराइली दूतावास के पीछे ब्लास्ट की कॉल, मौके पर पहुंची स्पेशल सेल

दिल्ली के पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब फायर ब्रिगेड की टीम को एक फोन आया. फोन में एक शख्स ने राजधानी में स्थिति इजराइली दूतावास के पीछे खाली पड़े प्लॉट में ब्लास्ट की सूचना दी. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस को फिलहाल कुछ नहीं मिला है.

दिल्ली पुलिस की मंगलवार को उस समय कान खड़े हो गए जब फायर ब्रिगेड विभाग को किसी एक शख्स ने फोन कर राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित इजराइली दूतावास के पीछे धमाके की सूचना दी. शख्स ने फोन पर बताया कि धमका दूतावास के पीछे खाली पड़े एक प्लॉट में हुआ है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ नहीं मिला है.

मौके की नज़ाकत को समझते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची थी और घटनास्थल को कोर्डन ऑफ कर तकरीबन 2 घंटे तक जांच की गई लिए स्पॉट से कुछ नहीं मिला. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर वो आवाज किस चीज की थी? इसे लिए मौका ए वारदात के आसपास के इलाके की CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है, लोगों के बयान लेकर कॉलर से संपर्क किया जा रहा है.

शाम 5 बजकर 47 मिनट पर आई थी कॉल

जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड को 5 बजकर 47 मिनट में पर कॉल मिली कि इजराइली दूतावास के बाहर ब्लास्ट हुआ है. फायर की एक गाड़ी भेजी गई, लेकिन किसी तरह के ब्लास्ट की कोई जानकारी नहीं मिली, फिलहाल फायर और अन्य सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है.

हाई सिक्योरिटी जोन में आता है इलाका

इजराइली दूतावास के सूत्रों ने बताया है कि वहां एक घटना हुई थी, लेकिन अभी तक यह निश्चित नहीं है कि वास्तव में हुआ क्या है. पुलिस और सुरक्षा टीम जांच कर रही है. बता दें कि दिल्ली में इजराइली दूतावास हाई सिक्योरिटी जोन में आता है. वैसे भी जब से इजराइल ने हमास के खिलाफ जंग शुरू की है दूतावास के आसपास सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रहते हैं.

इलाके की घेराबंदी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों मौके पर पहुंच कर उस खाली पड़े प्लॉट की जांच की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दूतावास से जुड़े आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर दी है. लोगों इलाके में जाने से रोक दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, धमाके की आवाज कुछ और लोगों को भी सुनाई दी है, लेकिन असल में वो किस चीज का धमाका था इसकी जानकारी नहीं है.