-30 डिग्री मे चल सकेगी देश की ये पहली वंदे भारत ट्रेन, बर्फ जमने की समस्या भी दूर, देखें वीडियो

-30 डिग्री मे चल सकेगी देश की ये पहली वंदे भारत ट्रेन, बर्फ जमने की समस्या भी दूर, देखें वीडियो

देश में लगातार नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. अब जल्द ही श्रीनगर से जम्मू के बीच वंदे भारत शुरू होने वाली है. इस ट्रेन को जम्मू की सर्दी को देखते हुए ही डिजाइन किया है. जिसका पहला लुक सामने आ गया है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.

वंदे भारत ट्रेन का जाल देश भर में फैलाया जा रहा है. इसी को देखते हुए अब जम्मू-श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है. इस ट्रेन के शुरू होने से ट्रेवल महज 3 घंटे 10 मिनट में पूरा होगा. इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इस ट्रेन के एडवांस मॉडल का फर्स्ट लुक जारी किया. रेल मंत्री ने इस ट्रेन का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया. जिसमें इस ट्रेन की खासियत भी बताई गई हैं.

लोकोपायलट के शीशे पर हीटिड फिलामेंट के कारण बर्फ जमने की समस्या नहीं होगी. ज्यादा ठंड में भी शीशा गर्म रहेगा. जिससे बर्फ जमने की समस्या दूर होगी.