कंकाल और गड़ढे की मिट्टी मैच, DNA रिपोर्ट से उजागर होगा एकता गुप्ता के शव का रहस्य

कंकाल और गड़ढे की मिट्टी मैच, DNA रिपोर्ट से उजागर होगा एकता गुप्ता के शव का रहस्य

कानपुर जिले के चर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड मामले में मिट्टी की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट ने ऑफिसर क्लब के गड्ढे की मिट्टी और कंकाल से मिली मिट्टी का मिलान हो गया है. वहीं फॉरेंसिक रिपोर्ट में इस हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड मामले में मिट्टी की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट ने ऑफिसर क्लब के गड्ढे की मिट्टी और कंकाल से मिली मिट्टी का मिलान हो गया है. इससे यह पता चलता है कि ऑफिसर क्लब के गड्ढे से ही कंकाल को निकाला गया था. यह रिपोर्ट कोर्ट में अभियोजन के लिहाज से महत्वपूर्ण है. हालांकि अभी सबसे महत्वपूर्ण डीएनए की रिपोर्ट आनी बाकी है जिसका सभी को इतंजार है.

कानपुर के सिविल लाइंस निवासी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता 24 जून, 2024 को ग्रीनपार्क स्टेडियम स्थित जिम जाने के बाद वापस नहीं लौटीं. एकता के साथ जिम का ट्रेनर विमल सोनी भी लापता था. एकता के परिजनों की तरफ से जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. 26 अक्टूबर को पुलिस ने विमल को गिरफ्तार किया था.

आरोपी ने पुलिस को दी थी जानकारी

विमल ने पुलिस के सामने कबूला कि उसने एकता की हत्या कर उसके शव को आफिसर्स क्लब में दफनाया दिया. विमल की निशानदेही पर पुलिस ने गड्ढा खोदकर कंकाल बाहर निकलवाया था. इसके बाद इस हत्याकांड को लेकर शहर में हड़कंप मच गया था. लोगों ने इसको दृश्यम फिल्म की तर्ज पर किया गया हत्याकांड बताया था.

फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा

पुलिस ने एकता का शव होने की पुष्टि के लिए खोदे गए गड्ढे व शव से मिली मिट्टी, खोपड़ी और एकता के शव से बाल समेत शरीर की कुछ चीजों के साथ उसके माता-पिता के नमूने लेकर झांसी फोरेंसिक लैब भेजे थे. इसके बाद विमल को जेल भेजा गया था. इस मामले में मिट्टी की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई हैं.

जल्द आएगी डीएनए रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार ऑफिसर क्लब के गड्ढे की मिट्टी और कंकाल से मिली मिट्टी एक है. जानकारों के अनुसार, यह एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन इससे अभियोजन को कोर्ट में यह साबित करने में आसानी होगी कि ऑफिसर क्लब के गड्ढे से ही कंकाल को निकाला गया था. पुलिस के अनुसार, सबसे ज्यादा इतंजार कंकाल के डीएनए रिपोर्ट का है. इस रिपोर्ट के आने के बाद ही साबित होगा कि मौके से मिला कंकाल एकता का ही था.