Kanpur: पहले शिवलिंग पर किया जलाभिषेक, बाद में चुरा लिया तांबे का कलश; देखें मंदिर में चोरी का Video
कानपुर के शिव मंदिर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. वायरल वीडियो में एक चोर मंदिर के अंदर से तांबे का कलश चोरी करता हुआ नजर आ रहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर चोरी करने से पहले भगवान शिव के सामने सिर झुकाता है. वहीं, बाद में चोरी की घटना को अंजाम देता है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक मंदिर के अंदर चोर ने पहले तो शिवलिंग पर जल चढ़ाया. वहीं, बाद में अंदर रखा कलश चुरा लिया. चोरी की घटना मंदिर में लगे CCTV में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर मंदिर के अंदर आता है और सावधानी से इधर-उधर देखते हुए घटना को अंजाम देता है.
नवाबगंज क्षेत्र स्थित एक शिव मंदिर का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. इस वीडियो में एक चोर स्कूटर से आता है और मंदिर के अंदर प्रवेश करता है. अंदर आने के बाद वह पहले शिवलिंग को प्रणाम करता है और फिर सावधानी के लिए इधर-उधर देखता है. इसके बाद यह चोर शिवलिंग के ऊपर मौजूद तांबे के कलश से शिवलिंग का जलाभिषेक भी करता है.
तांबे का कलश बैग में रखकर फरार हुआ चोर
इसके बाद चोर खाली तांबे के कलश को अपने बैग में रखकर लेता है और फिर मौके से फरार हो जाता है. चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर पहले गेट को खोलता है और बाद में चोरी की घटना के बाद गेट बंद करके फरार हो जाता है. इस घटना का पता चलते ही मंदिर के पुजारी और भक्तों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें
Video वायरल होने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
पूरे मामले पर DCP दिनेश सिंह का कहना है सोशल मीडिया पर चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोर की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले में CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है.