टीवी चैनल के ऑफिस में केरल पुलिस ने की छापेमारी, जानिए क्या है मामला
टीवी चैनल द्वारा प्रकाशित एक कथित फेक न्यूज स्टोरी की जांच के लिए केरल पुलिस की टीम रविवार को उनके ऑफिस पहुंची.
केरल पुलिस ने रविवार को एक टीवी चैनल के कोझिकोड कार्यालय पर छापा मारा. ये कार्रवाई टीवी चैनल के कोच्चि ब्यूरों में एसएफआई कार्यकर्ताओं के घुसने के कुछ दिनों बाद की गई है. जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी टीवी चैनल द्वारा प्रकाशित एक कथित “फेक न्यूज” स्टोरी से जुड़े एक मामले की जांच करने के लिए की गई है.
इससे पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी की छात्र शाखा ने राज्य में स्कूली छात्राओं के यौन उत्पीड़न पर एक न्यूज रिपोर्ट को लेकर टीवी चैनल को निशाने पर लिया था. पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कुछ कार्यकर्ता कथित रूप से टीवी चैनल के ऑफिस में जबरन घुस गए और वहां कर्मचारियों को धमकाया.
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: जिस दोस्त की पत्नी से हुआ प्यार, उसी का किया अपहरण और मुंडवा दिया सिर
30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
चैनल की शिकायत के आधार पर सत्तारूढ़ माकपा की छात्र शाखा एसएफआई के लगभग 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि शिकायत के अनुसार, एसएफआई कार्यकर्ता चैनल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रात करीब आठ बजे कथित रूप से जबरन उसके कार्यालय में घुस आए और कर्मचारियों को धमकाया.
वहीं एसएफआई एर्नाकुलम जिला समिति के सूत्रों ने यह दावा करते हुए कार्रवाई को सही ठहराने की कोशिश की कि छात्र संगठन ने टीवी चैनल द्वारा चलाए जा रहे फर्जी समाचारों के विरोध में मीडिया हाउस के कोच्चि कार्यालय तक मार्च का आयोजन किया. बता दें, टीवी चैनल ने पिछले साल अपने कार्यक्रम के हिस्से के रूप में राज्य में नशीली दवाओं के खतरे पर कहानी चलाई थी. वहीं एसएफआई की कार्रवाई की आलोचना करते हुए, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने केरल सरकार से घटना की जांच शुरू करने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें: 300 करोड़ का किया घोटाला, फंड में हुई हेराफेरी KSDL पर यूनियन का बड़ा आरोप
इस बीच रविवार को केरल पुलिस की कार्रवाई के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पिनाराई विजयन सरकार पर निशाना साधा और पुलिस कार्रवाई का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया.