कोलकाता डॉक्टर रेप केस: आरोपी का साइकोलॉजिकल टेस्ट, संदीप घोष से पूछताछ…CBI की 5 दिन की जांच में क्या-क्या हुआ?
कोलकाता रेप मर्डर केस मामले में CBI ने घटनास्थल की 3D मैपिंग की. वहीं, कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से CBI ने 10 घंटे तक पूछताछ की. आरोपी संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट हुआ, जो आज फिर होगा. कोलकाता पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के पास धारा 163 लागू कर दी है, जिसके बाद कॉलेज के पास धरना-प्रदर्शन पर रोक लग गई है.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई की पूछताछ तीसरे दिन भी हुई है. केंद्रीय एजेंसी ने 10 घंटे से ज्यादा समय तक उनसे पूछताछ की है और वह अब चौथे दिन भी पूछताछ जारी रखेगी. सीबीआई को जांच में अस्पताल से जुड़ी अहम लीड्स हाथ लगी है, यही वजह है कि सीबीआई पूर्व प्रिंसिपल से लगातार सवाल जवाब कर रही है.
बीते दिन इस केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय का रविवार को साइकोमेट्रिक टेस्ट किया गया. खबर है कि आज फिर से संजय रॉय को साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया गया है. हालांकि सीबीआई की टीम ने अब तक की जांच के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उसकी फोरेंसिक टीम ने कल एक बार फिर आरजी कर हॉस्पिटल में जांच की और स्पॉट पर 3 घंटों तक 3D लेजर मैपिंग की.
सीबीआई की कई टीमें एक साथ जांच में जुटी हैं, लेकिन कोलकाता और दिल्ली में इंसाफ की आवाजें लगातार उठ रही हैं. रात में भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी रहा. कई ट्रेनी डॉक्टरों ने हाथ पर काली पट्टी लगा रखी थी और सुरक्षा की मांग की. इस बीच बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस आज दिल्ली आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए राजभवन ने समय भी मांगा है. राज्यपाल गृह मंत्री को राज्य की मौजूदा परिस्थिति को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं.
सीबीआई ने अब तक क्या-क्या किया?
- कलकत्ता हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपा.
- हाई कोर्ट का ये फैसला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के एक दिन बाद आया.
- CBI ने घटनास्थल की 3D मैपिंग की.
- CBI ने आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से तीसरे दिन भी पूछताछ की.
- संदीप घोष से CBI ने 10 घंटे तक पूछताछ की.
- अब तक संदीप घोष से 36 घंटे की पूछताछ हो चुकी है
- CBI ने संदीप घोष की कॉल डिटेल और चैट की जांच की.
- आरोपी संजय रॉय का आज फिर होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट.
- मेडिकल कॉलेज के पास धारा 163 लागू.
- 24 अगस्त तक कॉलेज के पास धरना-प्रदर्शन पर रोक.
कोलकाता कांड की सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप की घटना से देश आहत है. कई स्वास्थ्य संगठन आंदोलन पर हैं. सीबीआई दिन-रात जांच में जुटी है, वहीं, देश की सर्वोच्च अदालत भी इस मामले पर खुद सुनवाई करने जा रही है, जिसके लिए कल यानी मंगलवार को तारीख तय की है. ये खबर घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के एक दिन बाद आई.
खबर है कि CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी. जानकारी के अनुसार, ये केस ट्रेनी डॉक्टर के रेप एंड मर्डर केस के टाइटल से सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए केस को लिस्ट किया है. मुकदमों की सूची में ये केस 66वें स्थान पर है. इसमें विशेष उल्लेख है कि पीठ इस केस को प्राथमिकता के आधार पर सुनेगी.
पद्म पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टरों ने की कानून बनाने की मांग
पद्म पुरस्कार से सम्मानित देश के 70 से ज्यादा डॉक्टरों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए अलग कानून बनाने की मांग की है. खत में डॉक्टरों ने सुझाव दिया कि स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ मौखिक या शारीरिक हिंसा करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. इसके लिए भी अध्यादेश लाया जाए. पत्र में पद्म पुरस्कार विजेताओं ने चिंताजनक स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से तत्काल और व्यक्तिगत रूप से दखल देने की मांग की है.