कोटा के इस मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बस इतनी सी बात पर हुआ बवाल

कोटा से करीब 20 किलोमीटर दूर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर श्रीनाथ जी का चरण चौकी मंदिर है. मंदिर के पुजारी का आरोप है कि 15 अगस्त को मंदिर के अंदर करीब 25-30 लोग हाथ में हथियार लेकर आए, पुजारी को जान से मारने की धमकी दी और मंदिर को बम से उड़ाने की बात बोलकर चले गए.
राजस्थान के कोटा जिले के एक गांव में प्रसिद्ध मंदिर में 15 अगस्त को कुछ लोग अंदर घुस गए. मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाया है कि कम से कम 25-30 लोग हाथ में डंडे, चाकू और अन्य हथियार लेकर मंदिर के अंदर घुसे और पुजारी को धमकाने लगे. पुजारी ने जैसे-तैसे दरवाजे बंद करके अपनी जान बचाई. इतना ही नहीं आरोपियों ने मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस की ओर से मंदिर सुरक्षा के लिए 1-4 का जाप्ता लगाया गया है.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के कोटा में मोतीपुर गांव में विश्व विख्यात श्रीनाथ जी के चरण चौकी का मंदिर बना हुआ है. मंदिर की देखरेख पुजारी सोहनलाल करते हैं. सोहनलाल ने ही उपद्रवियों के खिलाफ थाने में मामले दर्ज कराया है. पुजारी ने क्षेत्र के कैथून थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.इसके बाद पुलिस ने फिलहाल मामले की संगीनता देखते हुए मंदिर पर पुलिस अफसर ने सुरक्षा प्रदान की है.
बस से उड़ाने की धमकी
यह प्रसिद्ध श्री नाथ जी चरण चौकी मंदिर नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर ट्रस्ट से संचालित किया जाता है. इस मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हिंदू संगठनों के लोग इकट्ठा हो गए और शुक्रवार को उन्होंने इस पर उचित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष श्री नाथ ने बताया कि मंदिर परिसर पर असामाजिक तत्वों ने अतिक्रमण कर रखा है. वहां पर शराब पी जा रही थी जिसका विरोध पुजारी ने किया था. इसके बाद 25-30 लोग हथियार लेकर मंदिर के अंदर घुस गए. पुजारी को जान से मारने और मंदिर परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी.
की जा रही जाांच
पूरे मामले में आईजी रवि दत्त गौड़ ने पूरे प्रकरण की गंभीरता और निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है. पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करण शर्मा ने बताया कि मंदिर के पुजारी की शिकायत दर्ज की गई है. पूरे मामले की संगीनता को देखते हुए तुरंत संज्ञान लिया गया है. फिलहाल सुरक्षा के लिए 1-4 का जाप्ता मंदिर परिसर में तैनात किया गया है. सूत्रों के मुताबिक अब मंदिर में चौबीसों घंटे सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.
क्यों खास है मंदिर
कोटा में मोतीपुरा गांव में भगवान श्रीकृष्ण का यह एक ऐसा मंदिर है जहां पर श्रीनाथजी के बाल स्वरूप के चरणों की पूजा होती है. यह मंदिर कोटा से करीब 18 किलोमीटर दूर है. देशभर में मुख्य रूप से भगवान श्रीकृष्ण की 6 चरण चौकियां हैं. जिनमें से तीसरे नंबर की मोतपुरा में स्थित है. मंदिर की सेवा का भार पुष्टिमार्गीय संप्रदाय पीठ की ओर से की जाती है.
रिपोर्ट – हरीश आचार्य / कोटा