दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे, तभी मैरिज हॉल में घुस आया खूंखार तेंदुआ, मच गई चीख-पुकार; रेस्क्यू करने आए दारोगा पर भी किया हमला, फिर चार घंटे बाद…
![दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे, तभी मैरिज हॉल में घुस आया खूंखार तेंदुआ, मच गई चीख-पुकार; रेस्क्यू करने आए दारोगा पर भी किया हमला, फिर चार घंटे बाद…](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/lucknow-2.jpg)
लखनऊ के बुद्धेश्वर एमएम लॉन में वन विभाग और पुलिस टीम के संयुक्त ऑपरेशन के बाद तेंदुआ का रेस्क्यू किया गया. बुधवार रात लॉन में एक शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान वन विभाग को लॉन के अंदर तेंदुआ के होने की सूचना मिली थी.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां बुद्धेश्वर एमएम लॉन में शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान लॉन में तेंदुए के पहुंचने से हड़कंप मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए लॉन से बाहर निकलकर यहां-वहां भागने लगे. जानकारी होते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया है. रेस्क्यू के दौरान एक दरोगा पर तेंदुए के हमले की भी सूचना है.
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र बुद्धेश्वर एमएम लॉन में बुधवार रात शादी समारोह चल रहा था. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे. तभी एक तेंदुआ लॉन में घुस आया. लॉन में खतरनाक जंगली जानवर के होने के जानकारी होते ही सभी लोग जान बचाने के लिए घबराकर इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम को लॉन में जंगली जानवर के होने की सूचना दी गई. मामले की जानकारी होते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे वन विभाग के दरोगा मुकद्दर अली पर तेंदुए ने हमला कर दिया.
मैरिज लॉन में घुसा तेंदुआ
तेंदुआ मैरिज लॉन में बने कमरे की छत पर था, जहां वन दरोगा मुकद्दर अली उसको सर्च करने गए थे. तेंदुए के हमले में दरोगा के हाथ में गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा एक व्यक्ति और तेंदुए के हमले के डर से घायल हो गया है. दरअसल, एक युवक छत पर मौजूद था. इसी दौरान तेंदुए छत पर आ गया था. तेंदुए को देखकर युवक छत से कूद गया था, जिस कारण उसे गंभीर चोट आई है.
ये भी पढ़ें
तेंदुए ने किया हमला
मौके पर पहुंची पुलिस ने तेंदुए को पकड़ने के लिए उसे ललकारा. तेंदुआ बाहर निकला और उसने पुलिस पर हमला कर सिपाही की राइफल छीनने की कोशिश की. जवाब में सिपाही ने तेंदुए पर गोली चला दी. इस के बाद तेंदुआ विलुप्त हो गया. थोड़ी देर बाद पुलिस जब सीओ काकोरी शकील अहमद के नेतृत्व में तेंदुए की तलाश में दोबारा आगे बढ़ी तो उसने फिर हमला कर दिया, जिसमें सीओ समेत पुलिस फोर्स जान बचा कर भागी.
90 किलो का था तेंदुआ
वन विभाग की टीम को लगभग 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कामयाबी मिली. 90 किलो के तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. DFO लखनऊ सितांशु पांडेय ने बताया कि लगभग 4 घंटे की मेहनत के बाद तेंदुए को पकड़ने में सफलता मिली है. हमें तेंदुए को 2 बार हिट करना पड़ा क्योंकि हमें लग रहा था 50 से 60 KG का होगा, लेकिन इसका वजन 80 से 90 किलो है. तेंदुए शहर में कहा से आया इस बात की जानकारी नहीं है.
(इनपुट- पकंज चतुर्वेदी)