फेफड़ों के कैंसर के ये 4 लक्षण सुबह-सुबह आते हैं नजर, न करें इन्हें नजरअंदाज

फेफड़ों के कैंसर के ये 4 लक्षण सुबह-सुबह आते हैं नजर, न करें इन्हें नजरअंदाज

Lung Cancer symptoms in Hindi: क्या आप जानते हैं कि सुबह-सुबह कुछ लक्षण अगर नजर आएं तो ये फेफड़ों के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. जानें इनके नजर आने पर तुरंत इलाज करना या करवाना शुरू कर देना चाहिए.

कैंसर जैसी घातक बीमारी का नाम सुनते ही रौंगटे तक खड़े हो जाते हैं. इससे ग्रसित होने वाला व्यक्ति इस कदर टूट जाता है कि उसके बचने के आसार बहुत कम हो जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दुनिया की दूसरी बड़ी बीमारी है जिससे सबसे ज्यादा मौतें होती हैं. वैश्विक स्तर पर 9.6 मिलियन लोगों की मौत इससे हर साल होती है और आज हर 6 में से एक इंसान कैंसर की चपेट में होता है.

शरीर में कोशिकाओं के अनियंत्रित होने पर लंग, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट और लीवर का कैंसर हो जाता है. इसके अलावा भी कई तरह के कैंसर हो सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि सुबह-सुबह कुछ लक्षण अगर नजर आएं तो ये फेफड़ों के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. जानें इनके नजर आने पर तुरंत इलाज करना या करवाना शुरू कर देना चाहिए.

लंग कैंसर क्या होता है

ये एक ऐसा कैंसर है जो टॉप 10 कॉमन कैंसर की लिस्ट में आता है. ये एक तरह का साइलेंट किलर है क्योंकि इसके लक्षण आसानी से नजर नहीं आते हैं. जब शरीर में इसका लेवल ज्यादा बढ़ जाता है तब हमें लंग कैंसर का पता चलता है. जानें इसके अर्ली सिम्पटम्स या लक्षणों के बारे में…

सुबह-सुबह होए ये दिक्कतें तो हो जाएं अलर्ट

तेज बुखार: यूएस नेशनल हेल्थ इंस्टिट्यूट्स ऑफ हेल्थ के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति लंग कैंसर की चपेट में है तो उसे सुबह-सुबह बुखार की शिकायत होने लगती है. हो सकता है कि ये वायरल की वजह से हो लेकिन अक्सर ऐसा हो तो तुरंत जांच और इलाज में जुट जाना चाहिए.

उठते समय पसीना आना: ज्यादा पसीना आने को लोग बीपी से जुड़ी शिकायत मान लेते हैं लेकिन ये फेफड़ों के कैंसर का संकेत भी हो सकता है. सुबह-सुबह फीवर की वजह से पसीना आ सकता है, लेकिन इसे नजरअंदाज न करें.

ड्राई कफ: अगर आपको तीन हफ्तो तक लगातार ड्राई कफ की समस्या रहती है तो सकता है कि शरीर में कोई बड़ी समस्या हो. इसका मतलब है कि आपके सेल्स कैंसर से सेल्स का सामना कर रहे हैं.

थूक में खून: फेफड़ों के कैंसर का चौथा और आखिरी कॉमन लक्षण है थूक में खून आना. अक्सर लोग इसे गले के अंदर से छिल जाने की दिक्कत समझ कर इग्नोर करते हैं, जबकि ये कैंसर का संकेत हो सकता है. सुबह-सुबह ऐसी दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.