Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5: महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग खत्म, जानें किन सीटों पर कितने प्रतिशत हुआ मतदान
महाराष्ट्र में 5वें चरण के चुनाव में 13 सीटों पर वोट डाले गए. मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बीजेपी के उम्मीदवार थे. वहीं मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से बीजेपी ने दिग्गज वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा था.
लोकसभा चुनाव-2024 के 5वें चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर सोमवार को वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चली. शाम छह बजे तक 13 सीटों पर कुल 49.64 प्रतिशत मतदान हुआ. महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से पहले चार चरण में 35 सीटों पर मतदान हो चुका था. मुंबई की छह सीटों समेत कुल 13 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई. इनमें मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई दक्षिण, ठाणे, कल्याण, भिवंडी, पालघर, नासिक, डिंडोरी और धुले लोकसभा सीट थी.
महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीट पर कुल 264 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. कुल 2.46 करोड़ से अधिक मतदाता थे. 5वें चरण की वोटिंग के लिए 24,553 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इन सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 49.64 प्रतिशत वोटिंग हुई. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बीजेपी के टिकट से मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. भारती पवार डिंडोरी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में थीं.
कपिल पाटिल भिवंडी सीट से बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में से एक थे. बीजेपी ने इस बार सीनियर वकील उज्ज्वल निकम को भी मुंबई उत्तर मध्य से चुनावी मैदान में उतारा था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर पश्चिम और मुंबई दक्षिण मध्य सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
LIVE NEWS & UPDATES
-
महाराष्ट्र में 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 48.66 प्रतिशत मतदान हुआ है. भिवंडी में 48.89 प्रतिशत, धुले में 48.81 प्रतिशत, डिंडौरी में 57.06 प्रतिशत, कल्याण में 41.70 प्रतिशत, मुंबई उत्तर में 46.91 प्रतिशत, मुंबई उत्तर मध्य में 47.32 प्रतिशत, मुंबई उत्तर पूर्व में 48.67 प्रतिशत, मुंबई उत्तर पश्चिम में 49.79 प्रतिशत, मुंबई दक्षिण में 44.22 प्रतिशत, मुंबई दक्षिण मध्य में 48.26 प्रतिशत, नासिक में 51.16 प्रतिशत, पालघर में 54.32 प्रतिशत, ठाणे में 45.38 प्रतिशत मतदान हुआ है.
-
कल्याण में शाम 5 बजे तक कितने फीसदी मतदान?
कल्याण लोकसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 41.70 फीसदी मतदान हुआ है. ठाणे जिले में आने वाले कल्याण निर्वाचन क्षेत्र का विधानसभावार प्रतिशत इस प्रकार है. अंबरनाथ में 40.01 प्रतिशत, उल्हासनगर में 42.68 प्रतिशत, कल्याण पूर्व में 42.58 प्रतिशत, डोंबिवली में 42.51 प्रतिशत, कल्याण ग्रामीण में 42.73 प्रतिशत और मुंब्रा कलवा में 40.35 प्रतिशत मतदान हुआ है.
-
डिंडोरी लोकसभा में 3 बजे तक 45.95 प्रतिशत मतदान
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 13 सीटों पर मतदान जारी है. इन 13 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक औसत 38.77 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जिसमें मुंबई उत्तर सीट पर 39.99 प्रतिशत, मुंबई उत्तर मध्य सीट पर 37.66 प्रतिशत, मुंबई दक्षिण- 36.64, मुंबई दक्षिण मध्य- 38.77, मुंबई उत्तर-पश्चिम 39.91, मुंबई उत्तर-पूर्व- 39.15, कल्याण- 32.43, ठाणे- 36.07, भिवंडी- 37.06, पालघर- 42.48, धुले- 39.97, डिंडोरी- 45.95, नासिक सीट पर 39.41 प्रतिशत मतदान हुआ है.
-
एक बजे तक 27.78% वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर सोमवार को वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है. दोपहर एक बजे तक 27.78% हुई है.
-
मतदान के लिए जावेद अख्तर बूथ पर पहुंचे, शबाना आजमी बोलीं- सभी वोट जरूर डालें
गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेत्री शबाना आजमी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान शबाना आज़मी ने कहा कि मतदान एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और हर नागरिक का अधिकार है. सभी को वोट डालना चाहिए.
-
पहले उम्मीदवारों के बारे में जान लें फिर मतदान करें- ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने कहा कि वोट डालने से पहले उम्मीदवारों के बारे में जांच-परख लें. जानें कि आप किसे वोट दे रहे हैं.
#WATCH | Hrithik Roshan says, "Study the candidates before you vote, know what your are voting for."#LokSabhaElections2024 https://t.co/3gThySSvv5 pic.twitter.com/6JIIgEhqNx
— ANI (@ANI) May 20, 2024
-
सचिन तेंदुलकर ने किया मतदान
Sachin Tendulkar, son Arjun, cast vote in Lok Sabha elections
Read @ANI Story | https://t.co/Lz7fVhAoT0#SachinTendulkar #LokSabhaPolls #cricket #LSPolls #Elections2024 #TeamIndia pic.twitter.com/Vq2cgSgYCE
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2024
-
नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर हैं लोग- सीएम एकनाथ शिंदे
वोट डालने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी को अपना वोट डालना चाहिए. मैं देख सकता हूं कि लोग नरेंद्र मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर हैं और वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.
#WATCH | After casting his vote, Maharashtra CM Eknath Shinde says "The work that Shrikant Shinde has done is in front of the people and I think they are going to vote for him to bring him back to power for the third time. Everyone should cast their votes. I can see people coming pic.twitter.com/tyoI5Wdfay
— ANI (@ANI) May 20, 2024
-
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मुंबई में वोट डाला
अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मुंबई में वोट डाला. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बड़ी संख्या में लोग वोट करने आ रहे हैं. इस बार 400 पार जीत रहे हैं.
-
रणदीप हुडा ने डाला वोट
मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अभिनेता रणदीप हुडा अपनी उंगली पर लगी स्याही का निशान दिखाते हुए.
#WATCH | Actor Randeep Hooda shows the indelible ink mark on his finger after casting his vote at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/ViqLOqsK0x
— ANI (@ANI) May 20, 2024
-
लोग घरों से बाहर निकलें और वोट करें- ईशा देओल
अभिनेत्री ईशा देओल ने वोट डालने के बाद कहा कि "मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे घर से बाहर निकलें और वोट करें. यह हमारा अधिकार है. हर वोट मायने रखता है. वह (पीएम मोदी) देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वह हमारे देश को आगे ले जा रहे हैं.''
#WATCH | Mumbai: After casting her vote, Actress Esha Deol says, "I appeal to people to come out and vote. It is our right. Every vote counts. He (PM Modi) is doing a lot of things for the country. Not only in India but also at the international level, he is taking our country https://t.co/6qjac6mNkH pic.twitter.com/lUK7L4zxKC
— ANI (@ANI) May 20, 2024
-
एमटीवी शो के होस्ट रह चुके रघु-राजीव ने मुंबई में डाला वोट
एमटीवी शो के होस्ट रह चुके रघु राम और राजीव मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.
#WATCH | TV personalities and siblings Raghu Ram & Rajiv Lakshman show the indelible ink mark on their fingers after casting their vote at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/61XYPot2w3
— ANI (@ANI) May 20, 2024
-
मुंबई में गोविंदा ने डाला वोट
अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा वोट डालने के लिए मुंबई के एक बूथ पर पहुंचे.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Actor and Shiv Sena leader Govinda arrives at a polling booth in Mumbai to cast his vote for the fifth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/sf89jIYaDq
— ANI (@ANI) May 20, 2024
-
सुबह नौ बजे तक 6.33 प्रतिशत मतदान
महाराष्ट्र की 13 सीटों पर सोमवार को वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है. कुल 264 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सुबह नौ बजे तक 6.33 प्रतिशत मतदान हुआ है.
-
वोटिंग मशीन तक माला लेकर पहुंचा प्रत्याशी
नासिक से निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज ने एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने वोटिंग मशीन को कवर किए गए कार्टन को माला पहनाई.
#WATCH | Maharashtra: Independent candidate from Nashik, Shantigiri Maharaj puts garland over the voting machine after casting his vote at a polling booth in the constituency.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/a4g95wUodZ
— ANI (@ANI) May 20, 2024
-
मुंबई में जान्हवी कपूर ने डाला वोट
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि"कृपया बाहर आएं और वोट करें."
#WATCH | Bollywood Actress Janhvi Kapoor casts her vote at a polling station in Mumbai for #LokSabhaElections2024
"Please come out and vote, " she says pic.twitter.com/5Ki6JH30Et
— ANI (@ANI) May 20, 2024
-
अभिनेता फरहान अख्तर और जोया अख्तर ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर सोमवार को वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू है. अभिनेता फरहान अख्तर और जोया अख्तर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
-
लोकतंत्र के इस त्योहार में जरूर भाग लें- आशीष शेलार
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस त्योहार में जरूर भाग लें.
#WATCH | Mumbai BJP president Ashish Shelar says, "I appeal to the voters to participate in this festival of democracy that comes after every five years. ECI has made good arrangements and people should follow ECI's guidelines... I have seen enthusiasm in people for the BJP, pic.twitter.com/kHx0emELvg
— ANI (@ANI) May 20, 2024
-
शिवसेना उम्मीदवार यामिनी जाधव ने डाला वोट
दक्षिण मुंबई से शिवसेना उम्मीदवार यामिनी जाधव ने वोट डाला. उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) सांसद और उम्मीदवार अरविंद सावंत से है. उन्होंने जनता से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की.
-
अक्षय कुमार वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचे
अभिनेता अक्षय कुमार वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
#WATCH | Actor Akshay Kumar arrives at a polling booth in Mumbai to cast his vote for the fifth phase of #LokSabhaElections2024. pic.twitter.com/ar0utFu7ow
— ANI (@ANI) May 20, 2024
-
मतदान शुरू होने से पहले बूथ पर हुआ मॉक पोल
दादर में एक मतदान केंद्र पर वोटिंग से पहले मॉक पोलिंग की गई.
#WATCH | Maharashtra: Mock polling underway at a polling booth - set up in Mumbai Public School - in Dadar for the fifth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/3pH5qCpKYU
— ANI (@ANI) May 20, 2024
-
13 सीटों पर कई दिग्गजों की साख दांव पर
उत्तरी महाराष्ट्र और मुंबई महानगर क्षेत्र के 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इस चरण में 2.46 करोड़ नागरिक 264 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करने के लिए मतदान करने के पात्र हैं. केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर), भारती पवार (डिंडोरी) और कपिल पाटिल (भिवंडी), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण), और मुंबई कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ और भाजपा उम्मीदवार एवं वकील उज्ज्वल निकम (मुंबई उत्तर मध्य सीट) इस दौर में प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं. इनके अलावा धुले, नासिक, ठाणे, पालघर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई दक्षिण मध्य और मुंबई दक्षिण में भी मतदान होगा.
Published On - May 20,2024 5:00 AM