EVM पर बढ़ता जा रहा संदेह… महाराष्ट्र के इस गांव में रिजल्ट के बाद होने वाली थी बैलेट से वोटिंग, पुलिस ने ऐसे रोका

EVM पर बढ़ता जा रहा संदेह… महाराष्ट्र के इस गांव में रिजल्ट के बाद होने वाली थी बैलेट से वोटिंग, पुलिस ने ऐसे रोका

महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के 10 दिन बाद सोलापुर के मार्कडवाडी में दोबारा वोटिंग कराने की तैयारी थी. यह वोटिंंग चुनाव आयोग नहीं बल्कि खुद ग्रामीण कराने वाले थे. ग्रामीणों का दावा है कि इस गांव में बीजेपी को 150 वोट मिल सकते हैं, लेकिन उसे इससे कहीं ज्यादा वोट मिले हैं. यही कारण है कि ग्रामीण चुनाव आयोग के आंकड़ों को चुनौती देते हुए फिर से मतदान कराने वाले थे. हालांकि पुलिस की समझाइस के बाद वोटिंग नहीं कराई गई.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित हो चुके हैं. चुनाव नतीजों के 10 दिन बाद प्रदेश में इस समय सीएम फेस को लेकर सरगर्मी देखने को मिल रही है. इस बीच महाराष्ट्र के सोलापुर में एक बार फिर वोटिंग होने वाली थी. यह वोटिंंग चुनाव आयोग नहीं बल्कि खुद ग्रामीण कराने वाले थे.

गांव वालों का दावा है कि इस गांव में बीजेपी को 100-150 वोट ही मिल सकते हैं, लेकिन उन्हें यहां से ज्यादा वोटें मिली हैं. यही कारण है कि गावं वाले चंदा एकत्रित कर दोबारा मतदान कराने की तैयारी की थी. हालांकि मतदान से पहले ही पुलिस ने दखल दिया और पुनर्मतदान की अपनी योजना रद्द कर दी.

क्यों होनी थी गांव में फिर से वोटिंग

मार्कडवाडी गांव सोलापुर में मालशिरस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, यहां अधिकांश मतदाता महाविकास अघाड़ी यानी एमवीए (MVA) के समर्थक हैं. यहां से NCP (सपा) के उत्तमराव जानकर ने भाजपा के पूर्व विधायक राम सातपुते को हराया है. यहां समर्थकों ने चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए EVM के नतीजों पर आपत्ति जताई थी.

ग्रामीणें ने दावा किया कि उनके गांव से NCP (सपा) के उत्तमराव जानकर को 80 प्रतिशत वोट मिले हैं, लेकिन EVM द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार नहीं हैं. ग्रामीणों ने दावा किया कि बीजेपी प्रत्याशी को गांव से 100-150 से ज्यादा वोट नहीं मिल सकते हैं. यही कारण है कि ग्रामीण फिर से वोटिंग कराने की तैयारी में थे.

गांव वालों के इस ऐलान के बाद से ही प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गया है, प्रशासन ने गांव वालों से इस वोटिंग में हिस्सा ने लेने की अपील की थी, क्योंकि इससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो सकता है. आज सुबह से ही पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर रही थी. जिसके बाद पुनर्मतदान योजना रद्द कर दी.

क्या था चुनाव परिणाम?

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की हार के बाद से ही EVM पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं, कांग्रेस नेताओं की तरफ से दावा किया जा रहा है कि चुनाव में धांधली हुई है. सोलापुर की मालशिरस विधानसभा में NCP (सपा) के उत्तमराव जानकर ने जीत दर्ज की थी. जानकर को मार्कडवाडी गांव में बीजेपी प्रत्याशी को 1003 वोट वहीं NCP (सपा) के उम्मीदवार को 843 वोट मिले थे. इस चुनाव में जानकर ने बीजेपी प्रत्याशी को 13,147 वोटों से चुनाव हराया है.

ग्रामीणों की माने तो पूरा गांव ही जानकर का समर्थन करता आया है, EVM से वोटिंंग के कारण बीजेपी को वोट मिल गए हैं, पुलिस की समझाइस के बाद ग्रामीणों ने पुनर्मतदान रद्द कर दिया. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि वे अन्य तरीकों से विरोध करते रहेंगे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसमें बीजेपी 132, शिवसेना 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है, महा विकास अघाड़ी महाराष्ट्र में केवल 46 सीट हासिल करने में कामयाब रहा है.