ममता का बड़ा एक्शन, 12 डॉक्टरों को किया सस्पेंड, गलत सलाइन चढ़ाने से हुई थी गभर्वती मां और नवजात की मौत

ममता का बड़ा एक्शन, 12 डॉक्टरों को किया सस्पेंड, गलत सलाइन चढ़ाने से हुई थी गभर्वती मां और नवजात की मौत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सलाइन स्कैम के मामले में गुरुवार को कड़ा एक्शन लिया है. सीएम ममता बनर्जी ने गलत सलाइन चढ़ाने से मेदिनीपुर में गर्भवती महिला और नवजात की मौत के मामले में 12 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सलाइन स्कैम मामले में डॉक्टरों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. गुरुवार को उन्होंने राज्य सचिवालय नबान्न से कहा कि अगर डॉक्टरों ने अपना कर्तव्य ठीक से निभाया होता तो मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिला और नवजात को बचाया जा सकता था. उन्होंने इस घटना में 12 डॉक्टरों को निलंबित करने का आदेश दिया. इनमें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के आरएमओ और एमएसवीपी भी शामिल हैं.

मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में प्रसव के बाद पांच गर्भवती महिलाएं बीमार हो गईं थी. कथित तौर पर, वे सलाइन चढ़ाने के बाद बीमार हो गई थी. बाद में एक गर्भवती महिला की मृत्यु हो गई. मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में बीमार पड़ी एक गर्भवती महिला के बच्चे की मौत हो गई थी.

फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.