बॉयफ्रेंड ने प्यार करते हुए बनाया वीडियो, फिर लड़की को करने लगा ब्लैकमेल… मांगे 4 लाख
यूपी के उन्नाव जिले में एक पिता ने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पिता ने शिकायत में बताया कि शख्स ने उनकी बेटी के साथ पहले तो सोशल मीडिया से दोस्ती की फिर प्यार का ढोंग करके उससे करीबियां बढ़ाकर पर्सनल वीडियो बना लिया. शख्स अब उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
यूपी के उन्नाव जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां सोशल मीडिया के जरिए एक युवक और एक युवती की दोस्ती हो गई. दोस्ती के बाद दोनों के बीच बातें बढ़ीं. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया. दोनों के बीच मुलाकातों को सिलसिला भी बढ़ गया. युवक और युवती करीब आ गए और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने. लेकिन युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और वीडियो के जरिए वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा. युवती से आरोपी ने एक लाख रुपये भी वसूल लिए लेकिन ब्लैकमेलिंग जारी रही. आखिर में युवती ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है. पुलिस ने पूरे मामले में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह पूरा मामला बांगरमऊ कोतवाली इलाके का है जहां लड़की के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी कि बागपत निवासी एक युवक उनकी लड़की को ब्लैकमेल कर रहा है. आरोपी शख्स अबतक एक लाख रुपए भी वसूला है. पुलिस ने इस मामले में बागपत निवासी एक युवक को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक मुस्लिम है और लड़की को हिंदू बताई जा रही है.
सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती
पुलिस के मुताबिक युवक और युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, बातचीत के दौरान दोनों में प्यार हो गया. प्यार होने के बाद दोनों ने एक दूसरे से मिलने के लिए अप्रैल महीने का समय तय किया. तय समय पर युवक कार से उन्नाव पहुंचा और लड़की को कार में बैठा लिया. दोनों एक साथ कानपुर के एक होटल में गए जहां उनके बीच शारीरिक संबंध बने.
पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता ने जो तहरीर दी थी उसके मुताबिक लड़के ने चोरी छिपे शारीरिक संबंध बनाए जाने का एक वीडियो बना लिया था. उस वीडियो के जरिए लड़की को ब्लैकमेल करने लगा जिसके बाद लड़के ने लड़की से लड़की से चार लाख रुपए की डिमांड की थी. लड़की ने किसी तरह पचास-पचास हजार रूपए करके दो बार में लड़के को दिए थे. युवक इसके बाद भी लगातार ब्लैक मेल कर रहा था. पैसे न मिलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.
वायरल किया वीडियो
पैसे नहीं मिले तो लड़के ने लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद लड़की ने यह बात अपने पिता को बताई. जिसके आधार पर पिता ने बांगरमऊ कोतवाली में केस दर्ज करवाया है. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक को बागपत जिले से गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को उसको जेल भी भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.