बांग्लादेश-भारत बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश! SSB ने पकड़ा, अब होगी जांच

बांग्लादेश-भारत बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश! SSB ने पकड़ा, अब होगी जांच

बांग्लादेश का रहने वाला युवक भारत में घुसपैठ करने की फिराक में था. नेपाल में किसी काम से यूपी के रास्ते नेपाल गया था. नेपाल में काम खत्म होने के बाद अब वह अपने घर जाने के लिए नेपाल से भारत के बिहार में जाने की करने की कोशिश कर रहा था तो उसे एसएसबी जवानों ने पकड़ लिया.

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन भातगांव बीओपी के सुरक्षाकर्मियों ने दैनिक जांच के दौरान नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगांव बीओपी के सुरक्षा कर्मियों ने नेपाल से आ रहे एक युवक को रोक कर पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा.

युवक ने एक यूपी का आधार कार्ड दिखाया गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कोई दूसरा पहचान पत्र दिखाने की बात कही. युवक अपना एक भी वैध पहचान पत्र नहीं दिखा पाया. उसके बाद शक होने पर एसएसबी सुरक्षा ने संदिग्ध युवक से पूछताछ करने और तलाशी में पाया कि उसके पास बांग्लादेश का नागरिक पहचान पत्र, भारतीय आधार कार्ड सहित कुछ और सामान भी है. बहुत बार पूछताछ करने पर युवक ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक के रूप में बताया, जिसके बाद एसएसबी ने बांग्लादेशी को हिरासत में ले लिया.

बिहार के रास्ते जाना चाहता था बांग्लादेश

पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम असरफ अली उम्र 30 साल बताई. युवक ने बताया कि वह बांग्लादेश के भोला जिले का रहने वाला है. एसएसबी ने इसकी सूचना ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह को दी है. बांग्लादेशी युवक से पूछताछ करने पर पता चला कि युवक नेपाल से अवैध रूप से भारत के बिहार के रास्ते बांग्लादेश जाने के फिराक में था. वहीं एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि बांग्लादेशी युवक के पास से बरामद फर्जी आधार कार्ड पर यूपी के बुलंद शहर का पता दिया गया है.

युवक ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिनों पहले वह नेपाल में किसी काम से यूपी के रास्ते नेपाल गया था. नेपाल में काम खत्म होने के बाद अब वह अपने घर जाने के लिए नेपाल से भारत के बिहार में जाने की करने की कोशिश कर रहा था तो उसे एसएसबी जवानों ने पकड़ लिया.

रिपोर्ट: मोहित पंडित/किशनगंज