J-K: तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला निंदनीय, शाह-राजनाथ समेत इन नेताओं ने जताया दुख

J-K: तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला निंदनीय, शाह-राजनाथ समेत इन नेताओं ने जताया दुख

अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुखी हूं. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और डीजीपी से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली है. इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है.

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले को निंदनीय करार दिया.

उन्होंने कहा कि मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है, जिन्होंने तीर्थयात्रियों के खिलाफ इस जघन्य कृत्य में अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : शाह

वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. रविवार को दूसरी बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद शाह ने कहा कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन से बात कर हालात की जानकारी ली.

शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुखी हूं. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और डीजीपी से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली है. इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ईश्वर मृतकों के परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं.

अपराधियों को सरकार छोड़ेगी नहीं

जेपी नड्डा ने कहा कि इस हमले से बहुत दुखी हूं, मेरी गहरी संवेदना उन परिवारों के प्रति है जिन्होंने तीर्थयात्रियों के खिलाफ इस जघन्य कृत्य में अपने प्रियजनों को खो दिया है. वहीं नितिन गडकरी ने भी तीर्थयात्रियों पर हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक यात्रा पर निकले लोगों के खिलाफ यह जघन्य कृत्य दिल दहलाने वाला और बेहद दुखद है. आतंकी हमले पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये बहुत निंदनीय है और ऐसे अपराधियों को सरकार छोड़ेगी नहीं. मैं इस घटना में जो दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.

कांग्रेस ने की निंदा

कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि यह घटना जम्मू कश्मीर में चिंताजनक सुरक्षा स्थिति की सच्ची तस्वीर दर्शाती है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार शपथ ले रही है और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत में हैं, उसी समय तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में भारतीयों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि हम अपने लोगों पर इस भीषण आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.

सरकार पर तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक घटना जम्मू कश्मीर में चिंताजनक सुरक्षा स्थिति की सच्ची तस्वीर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला बेहद दुखद और निंदनीय है. आतंकवाद मानवता के खिलाफ एक हिंसक कृत्य है, जिसके खिलाफ पूरा देश एकजुटता से खड़ा है.

ओवैशी ने जताया दुख

AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि हम उस आतंकी हमले की निंदा करते हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर के रियासी में 9 निर्दोष लोगों की जान चली गई. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. आशा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

उग्रवाद की वापसी

वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बस पर हुए आतंकी हमले में यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं. यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन क्षेत्रों को पहले सभी उग्रवादियों से मुक्त कर दिया गया था वहां उग्रवाद की वापसी हो रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस मामले की तुरंत जांच होनी चाहिए. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.

संजय राउत ने बोला हमला

वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि पहले आतंकी घटनाएं कश्मीर की घाटी में होती थी. मोदी सरकार इतनी मज़बूत साबित हुई कि 370 हटने के बाद आतंकी हमले जम्मू संभाग में होने लगे जो पहले कभी नहीं होते थे. आज भी जम्मू संभाग में ही हमला हुआ है जिसमें लोगों की मौत हुई है. मोदी शपथ ले रहे थे और जम्मू में आतंकवादी खुनी खेल खेल रहे थे. काश्मिरी पंडित आज भी अपने घर वापस नहीं जा सकते. मोदी जी पंडीतों की घर वापसी कब होगी?