दिल्ली-UP में फिर झुलसाएगी गर्मी, मुंबई में भारी बारिश… जानें बाकी राज्यों का मौसम

दिल्ली-UP में फिर झुलसाएगी गर्मी, मुंबई में भारी बारिश… जानें बाकी राज्यों का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली वालों के लिए अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है, अगले 4-5 दिनों तक दिल्ली एनसीआर में लू का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि दिल्ली समेत उत्तराखंड, यूपी, हिमाचल और अन्य राज्यों में भी अगले 4-5 दिन गर्मी कहर बरसाने वाली है.

दिल्ली में गर्मी से फिलहाल लोगों को राहत मिली ही नहीं कि मौसम विभाग ने एक और बार दिल्ली के भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक दिल्ली में अगले 4 दिनों तक फिर से भीषण गर्मी और लू का कहर जारी रहेगा. दिल्ली में रविवार को कई जगहों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री के ऊपर रहा है. वहीं अगले 4-5 दिनों तक यह तापमान 46 डिग्री तक जा सकता है. ऐसे में एक बार फिर से दिल्ली की गर्मी लोगों को सताएगी. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से लेकर गुरुवार तक दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी रहेगा.

एक तरफ दिल्ली की गर्मी लोगों का जीना मुहाल कर रही है तो वहीं मुंबई के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, यहां पर दक्षिण पश्चिम मानसून समय से 2 दिन पहले ही पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. रायगढ़, रत्नीगिरी जैसे क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूरे प्रदेश की बात की जाए तो ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिनमें खासतौर पर मराठवाड़ा और विदर्भ के क्षेत्र शामिल हैं.

कर्नाटक में डोना खतरे के निशान पर

वहीं दक्षिण भारत के ज्यादातर राज्यों में हो रही भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कर्नाटक में डोना नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है. वहीं इसके जल स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून समय से जल्दी आ गया था, वहीं मुंबई में भी समय से पहले ही मानसून पहुंचा है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से गुजरे साइक्लोन रेमल ने पश्चिम से उठ रहे मानसून को बंगाल की खाड़ी की तरफ खींच लिया है जिसकी वजह से मानसून समय से पहले आया है.

पहाड़ों में भी पड़ेगी गर्मी

हिमाचल प्रदेश में भी दिल्ली की तरह मौसम अगले 4-5 दिनों तक साफ बना रह सकता है. हिमाचल के कई शहरों में 12-13 जून को लू चलने के भी आसार हैं. बिलासपुर, ऊना और धौलाकुआं में अभी भी पारा 40 डिग्री के आस-पास बना हुआ है. हालांकि रविवार को चंबा और सांगला में कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखी गई है. पहाड़ी राज्य हिमाचल के साथ उत्तराखंड में भी हालात कुछ ऐसे ही बन रहे हैं. अगले 5 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है.

यूपी-बिहार में मौसम का हाल

दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ यूपी और बिहार के ज्यादातर जिलों का हाल भी बेहाल होने वाला है. यूपी और बिहार के ज्यादातर जिलों में फिलहाल भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग की माने तो यूपी में अगले 4 दिनों तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रह सकता है, वहीं बिहार में अगले 2-3 दिनों तक गर्मी सताने वाली है.