हिमाचल: मणिकर्ण में बड़ी लैंड स्लाइड, 6 लोगों की मौत; दर्जन भर घायल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़े लैंड स्लाइन का मामला सामने आया है. यह हादसा मणिकर्ण में गुरुद्वारा के पास हुआ है. इसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग गुरुद्वारा के पास स्थित पेड़ गिरने से घायल हुए थे.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ी लैंड स्लाइड हुई है. यह हादसा रविवार की शाम करीब पांच बजे मणिकर्ण में गुरुद्वारा के पास हुआ है. इसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग गुरुद्वारा के पास स्थित पेड़ गिरने से घायल हुए थे. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त यह सभी लोग सड़क के किनारे पेड़ के नीचे बैठे हुए थे.
अचानक से लैंड स्लाइड हुई और पहाड़ी से सरकते हुए मलबा आकर पेड़ से टकराया और झटके के साथ पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गया. इसकी चपेट में वहां बैठे लोग आ गए.