UP: मकान मालिक की बेटी से प्यार, उज्जैन में रचाई शादी; हैरान कर देगी समलैंगिक प्यार की कहानी

चंदौली में एक किरायेदार और मकान मालिक की बेटी के बीच हुए प्यार का विरोध करने पर दोनों ने भागकर उज्जैन में शादी कर ली. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों को बरामद कर परिवार को सौंप दिया है.
उत्तर प्रदेश के चंदौली से अजब शादी का मामला सामने आया है. यहां मकान मालिक और किरायेदार की बेटी को एक-दूजे से इश्क हो गया. इस बात की जानकारी होते ही दोनों के परिजनों उनके प्यार का विरोध किया, जिसके बाद दोनों ने भागकर उज्जैन में शादी कर ली. दोनों के भगाने का मामला पुलिस तक पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.
चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार पिछले छह सालों से मुगलसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में रह रहा था. इसी दौरान किराएदार और मकान मालिक की बेटी के बीच गहरी दोस्ती हो गई. इसके बाद देखते ही देखते दोनों की यह दोस्ती इश्क में बदल गई. दोनों के साथ अपना समय बिताने लगे. एक साथ खाते थे और घूमने भी एक ही साथ जाते थे. इसी बीच कुछ महीनों पहले दोनों के प्यार के बारे में उनके परिवार को पता चल गया.
18 अप्रैल को होनी थी शादी
जिसके बाद परिजन उनका कड़ा विरोध करने लगे. कुछ महीनों बाद किराएदार ने घर छोड़ दिया और वह अपनी बेटी के साथ कहीं और रहने लगे. हालांकि, इसके बाद भी दोनों लड़कियां चोरी-छिपे मिलना जारी रहा. हालत इतने ज्यादा बिगड़ गए थे कि दोनों के बीच तनाव पैदा हो गया था. इसके बाद किराएदार ने मामले को शांत कराने के लिए अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी, जो कि 18 अप्रैल को होनी थी.
ये भी पढ़ें
उज्जैन से बरामद लड़कियां
परिजनों के फैसले के खिलाफ दोनों लड़कियां 22 मार्च को घर से भाग गई. इसके बाद दोनों के परिजनों ने थाने पहुंचकर लड़कियों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की जानकारी होते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने लड़कियों के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तो पुलिस को उनकी लोकेशन मध्य प्रदेश के उज्जैन में मिली. इसके बाद पुलिस थाने की एक टीम उज्जैन के लिए रवाना हो गई.
पुलिस ने लड़कियों को परिवार को सौंपा
पुलिस ने दोनों लड़कियों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. दो लड़कियों के भागकर शादी करने की बात पूरे इलाके में तेज से फैल गई है. सभी लोग इस बारे में चर्चा कर रहे हैं.