Manish Sisodia Live: थोड़ी देर में कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचेंगे सिसोदिया, जेल से रिहाई के बाद टेकेंगे मत्था
जेल से रिहा होने के बाद मनीष सिसोदिया आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सबसे पहले वो कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर मत्था टेकेंगे. इसके बाद राजघाट जाएंगे, जहां वो महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. फिर पार्टी ऑफिस जाकर वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कल उन्हें जमानत दी थी. 17 महीने बाद वो जेल से रिहा हुए थे.
LIVE NEWS & UPDATES
-
थोड़ी देर में कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचेंगे
जेल से रिहाई के बाद मनीष सिसोदिया आज थोड़ी देर में कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचेंगे, जहां वो मत्था टेकेंगे.
-
सिसोदिया को देखने उमड़ पड़ा था भारी हुजूम
जेल से रिहाई के बाद मनीष सिसोदिया को देखने के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर बड़ी मुश्किल से समर्थकों को संभाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए.
-
सिसोदिया की रिहाई पर पार्टी में जश्न का माहौल
मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने पर आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है. जेल से रिहाई के बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से मुलाकात की थी और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था.
-
संविधान और लोकतंत्र की ताकत से मिली जमानत- सिसोदिया
सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को शर्तों के साथ जमानत दी. जमानत मिलने के बाद वो जेल से रिहा हो गए. जेल से बाहर निकलने बाद सिसोदिया ने कहा था कि उन्हें संविधान और लोकतंत्र की ताकत से जमानत मिली है.
-
17 महीने बाद जेल से रिहा हुए सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीए 17 महीने बाद जेल से रिहा हुए हैं. शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कल यानी शुक्रवार को उन्हें जमानत दी थी.
-
17 महीने बाद आजादी की सुबह की पहली चाय
सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया 17 महीने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं. आज सुबह उन्होंने अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ चाय पीते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. सिसोदिया ने लिखा, आजादी की सुबह की पहली चाय.. 17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है. वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है.
आज़ादी की सुबह की पहली चाय.. 17 महीने बाद!
वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है।
वह आज़ादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में साँस लेने के लिए दी है। pic.twitter.com/rPxmlI0SWF
— Manish Sisodia (@msisodia) August 10, 2024
-
ये है मनीष सिसोदिया का पूरा शेड्यूल
जेल से रिहा होने के बाद मनीष सिसोदिया आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सबसे पहले 10 बजे वो कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर मत्था टेकेंगे. इसके बाद 11 बजे राजघाट जाएंगे, जहां वो महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वहीं, दोपहर 12 बजे पार्टी ऑफिस पहुंचेंगे, जहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया को कल यानी शुक्रवार को जमानत मिल गई. सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ उन्हें जमानत दी. शाम में वह तिहाड़ जेल से बाहर आ गए. करीब 17 महीने बाद उनकी रिहाई हुई. जेल से बाहर निकलने बाद सिसोदिया ने कहा कि उन्हें संविधान और लोकतंत्र की ताकत से जमानत मिली है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभार जताया. सिसोदिया ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं, जिसने तानाशाही पर कड़ा प्रहार करने के लिए संविधान की ताकत का इस्तेमाल किया. हमने इस कानूनी लड़ाई को संवैधानिक रूप से उसके तार्किक अंजाम तक पहुंचाया. जेल से रिहा होने के बाद सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की थी. सिसोदिया सबसे पहले 10 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर मत्था टेकेंगे. इसके बाद 11 बजे राजघाट जाएंगे, जहां वो महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे पार्टी ऑफिस पहुंचेंगे. सिसोदिया से जुड़े हर अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहिए…
Published On - Aug 10,2024 8:20 AM