UP: बेटी की फीस को लेकर हुआ विवाद, पति ने पत्नी को मारी गोली; हालत गंभीर

UP: बेटी की फीस को लेकर हुआ विवाद, पति ने पत्नी को मारी गोली; हालत गंभीर

मुरादाबाद में मझोला थाना इलाके में एक शख्स ने पत्नी को गोलीमार दी. पत्नि ने आरोपी पति से बेटी की फीस को लेकर बात कही थी. इसी से नाराज होकर आरोपी ने महिला पर तीन फायर कर दी. वहीं घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना इलाके में सुबोध वर्मा ने अपनी पति पर फायरिंग कर दी. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. दरअसल दोनों के बीच बेटी की स्कूल की फीस को लेकर कहा सुनी हो गई. पारिवारिक विवाद में आक्रोशित होकर साहूकार सुबोध वर्मा ने लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी पर तीन राउंड फायर किए हैं. पत्नी ने अपनी जान बचाने के लिए काफी कोशिश की लेकिन एक गोली पैर के आर पार हो गई. घर के अंदर गोली चलने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो घटनास्थल पर पहुंच गई.

मुरादाबाद की मझोला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्टा किए. वहीं घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटना की शिकायत मिलते ही मामले में संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है. एसपी सिटी के अनुसार, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. घायल महिला खतरे से बाहर है.

बेटी ने बताया सच

घायल महिला की बेटी ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि मेरी मम्मी वंदना वर्मा के पैर में मेरे पिता ने गोली मारी है. गोली पैर में लगने के बाद आर पार निकल गई थी. पिता ने अपने गुस्से के कारण यह गोली मारी गई है, कोई भी बड़ी बात नहीं हुई थी. छोटी सी बात को लेकर पिता ने गन निकालकर बगैर देखे गोली मार दी थी. स्कूल की फीस को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी वजह से पिता ने गोली मारी है. बेटी ने बताया कि उनके पिता 2 साल से फीस नहीं दे रहे थे. मम्मी खुद कमाकर फीस जमा कर रही थीं. घायल महिला अपने परिवार के सब खर्च खुद ही उठती है.

पति ने पैर में मारी थी गोली

मुरादाबाद जिले के मझोला थाना इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते महिला शिक्षिका को गोली मारने के मामले में पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने कहा कि राम तलैया इलाके के रहने वाले सुबोध वर्मा के द्वारा पारिवारिक विवाद के चलते अपनी लाइसेंसी हथियार से पत्नी पर गोली चला दी. गोली लगने से पत्नी घायल हो गई है. पत्नी के पैर में गोली लगी है. घायल महिला का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

डॉक्टरों के अनुसार, घायल महिला खतरे से बाहर है. महिला को गोली मारने की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. घटना को लेकर शिकायत मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. गोली चलाने वाले पति की गिरफ्तारी करने को लेकर कई टीमें लगा दी गई हैं. पुलिस के द्वारा जल्द ही गोली चलाने वाले पति को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया जाएगा. आगे की कानूनी कार्रवाई को मुरादाबाद पुलिस के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है.