Maghi Purnima 2025: माघ पूर्णिमा स्नान के लिए प्लान तैयार, महाकुंभ में आज उमड़ेगा भीड़ का सैलाब

Maghi Purnima 2025: माघ पूर्णिमा स्नान के लिए प्लान तैयार, महाकुंभ में आज उमड़ेगा भीड़ का सैलाब

माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में उमड़ने वाली संभावित भीड़ का आंकलन करते हुए स्पेशल ट्रैफिक एवं क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है. इस प्लान का उद्देश्य स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा बेहतर करना है.

महाकुंभ में अब माघ पूर्णिमा की भीड़ उमड़ रही है. बुधवार को इस पर्व के उपलक्ष्य में 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने की संभावना है. इसके लिए प्रयागराज में दो दिन पहले से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. इसकी वजह से महाकुंभ मेला परिसर ही नहीं, पूरे प्रयागराज और आसपास के जिलों की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. हालात को देखते हुए स्पेशल ट्रैफिक एवं क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है.खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बार की भीड़ और हालात पर नजर रख रहे हैं.

बता दें कि बीते तीन दिनों से प्रयागराज, मिर्जापुर, बनारस और अयोध्या के अलावा बांदा चित्रकूट आदि जिलों में भारी जाम की स्थिति है. अपनी वाहनों से आने वाले हजारों लोग कई-कई घंटे तक रोड अरेस्ट होकर रह गए. सोशल मीडिया में संबंधित खबरों वायरल होने के बावजूद भी महाकुंभ आने वालों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही. हालात को देखते हुए सीएम योगी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, ट्रैफिक एवं भीड़ प्रबंधन पर गहन चर्चा करते हुए स्पेशल प्लान लागू करने का आदेश दिया था.

1200 अतिरिक्त बसें चलेंगी

इस प्लान के तहत एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के अलावा यूपी के 28 PCS अधिकारियों को तत्काल महाकुंभ भेजा गया था.इन सभी को अलग अलग पॉइंट पर तैनात किया गया है. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 1200 अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक इन 1200 बसों को क्षेत्रवार आवंटित किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले से महाकुंभ में 3050 बसें चल रही हैं. जबकि 1200 बसे रिजर्व में रखी गई हैं. उन्होंने बताया कि संगम क्षेत्र में 750 शटल बसों का भी संचालन हो रहा है.

रेलवे ने चलाई 25 स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ में माघी पूर्णिमा की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 25 महाकुंभ स्पेशन ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 12 फरवरी को गोरखपुर-झूसी मेला मेला स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 21.30 बजे चलेगी. वहीं झूसी से चलने वाली गोरखपुर मेला मेला स्पेशल ट्रेन सुबह 07.45 बजे रवाना होगी. इसी प्रकार झूसी-थावे मेला विशेष गाड़ी10.00 बजे, झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी 12.45 बजे, झूसी-छपरा मेला विशेष गाड़ी 13.30 बजे और झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी 14.15 बजे चलाई जाएगी. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक मेला स्पेशल अन्य ट्रेनों की भी समय सारिणी जारी कर दी गई है.

36 स्थानों पर बनी पार्किंग

जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार पार्किंग, और बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में खड़ा करने का इंतजाम किया गया है. इन पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद लोग पैदल चलते हुए ओल्ड जीटी रोड से मेले में जाएंगे. इसी प्रकार वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग, सरस्वती पार्किंग झूसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग और शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग में पार्क होंगे. इन वाहनों से उतरकर लोग पैदल चलते हुए छतनाग मार्ग के रास्ते मेले में आएंगे.

ये भी हैं पार्किंग

मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए देवरख उपरहार पार्किंग, टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ, ओमेंक्स सिटी पार्किंग और गजिया पार्किंग में इंतजाम है. यहां से लोग पैदल चलते हुए अरैल बांध रोड के रास्ते मेले में आएंगे. इसी प्रकार रीवा-बांदा-चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहनों को नवप्रयागम पार्किंग, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी, महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग और मीरखपुर कछार पार्किंग में जगह दिया गया है.

यहां वाहन खड़ा करने के बाद लोगों को पैदल ही ओल्ड रीवा रोड के मार्ग व न्यू रीवा मार्ग होकर अरैल बांध से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे. जबकि कानपुर-कौशांबी की तरफ से आने वाले वाहनों को काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज और दधिकांदो मैदान में पार्किंग की सुविधा मिलेगी. यहां से पैदल चलते हुए जीटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग के रास्ते मेले में पहुंचा जा सकता है.