मोतीहारी: पुलिस हिरासत में पीटा, युवक की गई जान… गांव वालों ने घेर लिया थाना

मोतीहारी: पुलिस हिरासत में पीटा, युवक की गई जान… गांव वालों ने घेर लिया थाना

मोतीहारी में युवक को पुलिस कस्टडी में मारने का मामला सामने आया है. घरवालों का आरोप है कि युवक को इतना पीटा गया कि उसकी जान वहीं थाने में चली गई. जबकि, पुलिस इस मामले में युवक के सुसाइड की बात कह रही है.

बिहार के मोतिहारी थाना के हाजत में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां थाना में एक युवक की मौत होने के बाद गांववालों ने झरोखर थाना का घेराव कर रखा है. थाने का घेराव करने वाले गांववालों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है, लेकिन गांववाले अभी भी डटे हुए हैं. गांववालों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से नन्हक राय की मौत हो गई है.

पुलिस को सूचना मिली कि झरोखर थाना के चौकीदार रामसूरत राय का गांव के ही नन्हक राय से जमीनी विवाद था. चौकीदार ने कल सुबह नन्हक राय को एक मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में सुबह में थाना पर लाया था और रात में झरोखर थाना के हाजत में नन्हक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. थाने में मौत पर पुलिस का कहना है कि उसने शर्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.

घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप?

पुलिस के इसी दावे पर गांववाले सवाल उठा रहे हैं कि नन्हक हाजत में आत्महत्या क्यों करेगा? क्या उसे उम्र कैद की सजा मिलने वाली थी या फिर मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में फांसी की सजा होने वाली थी पुलिस का दावा है कि थाने में आत्महत्या किया गया है. गांववालों का यह सवाल यह है कि हटाकट्टा लंबा चौड़ा आदमी अपने शर्ट से थाने में आत्महत्या कैसे कर लेगा? पुलिस के मुताबिक, थाने में कैमरा लगा हुआ है. मामले की पूरी सच्चाई कैमरा में कैद हुई होगी. फिलहाल, पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज नहीं देख पाई है.

मृतक नन्हक के घरवालों का कहना है कि कल सुबह जब नन्हक राय को पुलिस पकड़कर थाना पर ले आई तो वे लोग पुलिस से पूछताछ करने के लिए गए कि आखिर नन्हक राय को क्यों हिरासत में लिया गया है?

घरवालों के सामने पीटती रही पुलिस

घरवाले थाने वहां पहुंचे तो पुलिस उसे दिन भर बुरी तरह पीटती रही. घरवालों के मुताबिक, नन्हक राय को पुलिस की पिटाई के दौरान ही चक्कर भी आया था. वह गिर भी पड़ा था, जिसके बाद फिर से पुलिस उसे पानी पिलाकर उठाकर थाने में बंद कर दिया. कुछ देर बाद वह जैसे ही वहां से हटे और कुछ देर बाद लौटे तो उसकी मौत हो गई, जिसे पुलिस आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे थाने में ही शर्ट को खोलकर उसे फंदा बनाकर लटकने की बात कर रही है.