Video: ‘नीलकमल’ नाव पर 110 यात्री थे सवार, समुद्र में कैसे टकरा गई नेवी की स्पीड बोट?
मुंबई नाव हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से तीन नौसिक भी शामिल हैं. नौसेना की टीम द्वारा समुद्र में सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 101 यात्रियों को अभी तक बचाया गया है. वहीं हादसे के वीडियो भी अब सामने आए हैं, लेकिन इन सबके बीच सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे नेवी की स्पीड बोट 'नीलकमल' नाव से टकरा गई?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गेट ऑफ इंडिया के पास बुधवार दोपहर के समय दर्दनाक हादसा हुआ. यात्रियों को लेकर एलीफेंटा की ओर जा रही ‘नीलकमल’ नाव को नेवी की स्पीट बोट ने टक्कर मार दी. हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 101 को बचा लिया गया है. अभी भी नौसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन समुद्र में चलाया जा रहा है. अभी कितने यात्री लापता हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इस हादसे का बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर नौसेना (नेवी) की स्पीड बोट कैसे यात्रियों से भरी नाव से जाकर टकरा गई?
हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्पीड बोट तेजी से यात्रियों से भरी नाव के पास जाती है और अनियंत्रित होकर टकरा जाती है. टकराने के बाद बोट वहां से तेजी से वापस आ जाती है. बताया जा रहा है कि ये स्पीड बोट नौसेना की है. इसका दावा खुद यात्रियों वाले नाव चालक ने किया है. वहीं हादसे पर नेवी का कहना है कि ये टक्कर जान-बूझकर नहीं मारी गई, बल्कि यह एक हादसा है. इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. अभी हमारा ध्यान यात्रियों को बचाने पर है.
110 यात्री ‘नीलकमल’ नाव पर थे सवार
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि ‘नीलकमल’ नाव पर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. नाव की क्षमता 80 थी और इसमें 110 लोग सवार थे. मुंबई पुलिस का कहना है कि क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने वाले नाव मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 10 आम नागरिक तो तीन नौसैनिक शामिल हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी हादसे का संज्ञान लिया और दुख जताया.
हादसे में 101 यात्रियों को बचाया गया
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हादसे में 101 लोगों को बचाया गया है. यह जानकारी शाम साढ़े सात बजे तक की है. अभी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है. नौसेना और मुंबई पुलिस घटना की जांच करेगी. ‘नीलकमल’ नाव बुधवार शाम मुंबई के गेट ऑफ इंडिया से एलीफेंटा के लिए रवाना हुई. इस नाव की क्षमता 80 यात्रियों की है, लेकिन नाव में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. पता चला है कि कुल 110 यात्री नाव पर थे. नाव मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
नेवी के स्पीड बोट में थी तकनीकि खराबी?
BMC की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नाव पर करीब 110 लोग सवार थे. बचाए गए यात्रियों को को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं इस बीच, नौसेना ने संदेह जताया है कि नौसेना की जिस स्पीड बोट की टक्कर नीलकमल नाव से हुई, उसमें कोई तकनीकी खराबी थी. इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नौसेना की ओर से दी जाएगी.
किस अस्पताल में कितने मरीज भर्ती?
- जेएनपीटी हॉस्पिटल- 56
- नेवी डॉकयार्ड हॉस्पिटल- 32
- अश्विनी हॉस्पिटल 1
- सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल 9
- करंजे हॉस्पिटल- 12
‘नीलकमल’ नाव पर 20 बच्चे भी थे सवार
भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना के आठ जहाजों को उस जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है, जहां ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि ‘नीलकमल’ नाव से टकराने वाली नौसेना की स्पीड बोट पर सवार छह लोगों में से चार की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. वहीं ‘नीलकमल’ नाव पर 20 बच्चों सहित लगभग 110 यात्री सवार थे.