मुंबई के चेंबूर इलाके के मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
मुंबई के चेंबूर इलाके के एक मकान में आग लगने से परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई. मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. मुंबई के ही शिवडी इलाके में केमिकल फैक्ट्री में भी आग की घटना सामने आई है.
मुंबई के चेंबूर इलाके में तड़के सुबह एक मकान में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. घटना में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. घर में इलेक्ट्रिक वायरिंग में आग लगने से आग तेजी से फैल गई, जिससे परिवार के लोगों को निकलने का भी मौका नहीं मिल सका. जिस मकान में आग लगी उसके नीचे दुकान है. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
घटना में परिवार के सात सदस्य आग से बुरी तरह झुलस गए. उन्हें आनन-फानन में रजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग की एक ओर घटना मुंबई के शिवड़ी इलाके में शनिवार देर रात घटी. यहां भारत इंडस्ट्रियल इस्टेट के एक केमिकल कंपनी में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग बुझाने के लिए 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
इमारत में लगी भीषण आग
मुंबई के चेंबूर में रविवार सुबह तड़के एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई. जिस इमार में आग लगी उसके ग्राउंड फ्लोर पर दुकान है, वहीं ऊपरी मंजिल पर परिवार रहता था. अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, उन्हें सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर आग लगने की जानकारी हुई. मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग इमारत की नीचे की मंजिल पर स्थित दुकान में लगी जो फैल कर ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई. आग की लपटों में ऊपर सो रहा परिवार घिर गया.
एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत
बामुश्किल आग पर काबू पाया गया. मकान में फंसे परिवार को बाहर निकला. आग की लपटों में वह बुरी तरह झुलस गए थे. उन्हें इलाज के लिए तुरंत रजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने परिवार के सात लोगों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में गीतादेवी गुप्ता (60 वर्ष), अनीता गुप्ता (39 वर्ष), प्रेम गुप्ता (30 वर्ष), मंजू प्रेम गुप्ता (30 वर्ष), विधि गुप्ता (15 वर्ष, नरेंद्र गुप्ता (10 वर्ष) और प्रेसी गुप्ता (6 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस आग लगने के कारणों की जानकारी कर रही है.